चरखी दादरी में लापता छात्र का शव गांव के जोहड़ में मिला, हाथ-पैर मिले बंधे, मुंह पर लगाई गई थी टेप

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:47 PM IST

student murder in charkhi dadri

Charkhi Dadri Crime News: चरखी दादरी में तीन से लापता छात्र का शव उसी के गांव के जोहड़ में मिला है. मृतक के हाथ-पैर बांधे गए थे और मुंह पर टेप लगी हुई थी.

चरखी दादरी: पिछले तीन दिन से गायब एक कॉलेज छात्र का उसके गांव गुडाना के जोहड़ में शव (student murder in charkhi dadri) बरामद हुआ है. मृतक के हाथ-पैर बांधे गए थे और मुंह पर टेप लगी हुई थी. झोझू कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने छात्र की हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव गुडाना निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार रोहतक में बीए फाइनल का छात्र था और छुट्टियां होने के बाद घर आया था. तीन दिन पहले देर रात वह संदिग्ध हालातों में घर से गायब हो गया था. जिसकी सूचना पर झोझू कलां पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले की जांच चल रही थी. इसी दौरान अमन का शव गांव के जोहड़ में तैराता मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- युवक पर बदमाशों ने किया लाठी और कुल्हाड़ी से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच की. जांच के दौरान मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी हुई थी. परिजनों की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया. मृतक के चाचा दिनेश कुमार ने बताया कि गत तीन जनवरी को अमन घर से संदिग्ध हालातों में गायब था. आज सुबह उसका शव गांव के जोहड़ में मिला तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप भी लगाई गई थी. हत्या करके शव को जोहड़ में फेंका गया है.

वहीं डीएसपी बली सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. प्राथमिक दृष्टि में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.