नगर परिषद कर्मचारी एक बार फिर से दी हड़ताल की चेतावनी, उल्टी झाडू लेकर किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : May 12, 2022, 2:09 PM IST

Charkhi Dadri Municipal Council

नगर परिषद के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल की चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कौशल रोजगार निगम को खत्म नहीं किया और मांगें पूरी नहीं तो फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे. इस बार की हड़ताल दूसरे विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे.

चरखी दादरी: नगर परिषद के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल की चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कौशल रोजगार निगम को खत्म नहीं किया और मांगें पूरी नहीं तो फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे. इस बार की हड़ताल दूसरे विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे.

नगर परिषद कर्मचारी संघ के प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में कर्मचारी नप कार्यालय परिसर में एकजुट हुए और मीटिंग की. मीटिंग के बाद उल्टी झाडू के साथ शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके प्रदर्शन में रोडवेज, शिक्षा, बिजली, जनस्वास्थ्य व अन्य विभागों के कर्मचारी संगठन भी समर्थन में पहुंचे. प्

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट शब्दों पर चेतावनी दी कि इस बार उनका आंदोलन आर-पार का होगा. उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों के साथ हुए समझौते से मुकरने के भी आरोप लगाए. कर्मचारी नेता सूरज कुमार ने कहा कि बार-बार सरकार को मांगों के संदर्भ में आगाह कर चुके हैं.

कर्मचारी नेता ने कहा कि सरकार से मांगों के संदर्भ में हुए समझौते के बाद भी धरातल पर लागू नहीं किया. अब सांकेतिक प्रदर्शन किया है. आगामी 23 मई से वे टूल डाउन हड़ताल करेंगे और इसके बाद दूसरे विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर हड़ताल को अनिश्चित चलाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.