70 साल की उम्र में 17 साल का जज्बा, युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना ये बुजुर्ग दंपत्ति

author img

By

Published : May 5, 2022, 6:40 PM IST

Charkhi Dadri Elderly couple won medal

चरखी दादरी के झोझू कलां गांव के बुजुर्ग दंपति ने 70 की उम्र में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में दोनों ने कई मेडल अपने नाम किए (Charkhi Dadri Elderly couple won medal) हैं. जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश का गौरव बढ़ा है.

चरखी दादरी: इंसान में अगर कुछ करने का जज्बा और हौसला हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे उम्र कुछ भी हो. इस बात को चरखी दादरी के रहने वाले एक दंपति ने इस बात को साबित कर दिखाया है. यहां 70 की उम्र के दादा-दादी की फिटनेस देख लोग भी हैरान हैं. पिछले दिनों चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दंपति ने कई प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेती हैं हुए कई मेडल अपने नाम किए (Charkhi Dadri Elderly couple won medal) हैं.

झोझू कलां गांव के रहने वाली संतरा देवी (santa devi of Jhojhu Kalan) व उनके पति सुरेंद्र का कहना है कि वह बचपन से ही खेल जगत से जुड़े रहे हैं. दोनों ही सरकारी कर्मचारी रहे हैं. दंपति का कहना है कि वह कई बार राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक हासिल किए (Elderly couple won medal in Chennai) हैं. इतना ही नहीं संतरा देवी की दो बहनें भी सेवानिवृत्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पदक हासिल कर चुकी है.

युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना झोझू कलां का बुजुर्ग दंपत्ति

रिटायरमेंट के बाद भी जज्बा कायम: झोझू कलां गांव की रहने वाली संतरा देवी ने सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद भी खेलों के प्रति अपने जज्बे को जिंदा रखा है और अनेक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेती रहती हैं. संतरा देवी और उनकी दोनों बहनें अपने बेटों-पुत्रवधुओं और पोते-पोतियों को भी खेल के गुर सिखा रही हैं. वहीं, उनके पति सुरेंद्र डबास (Surendra Dabas of Jhojhu Kalan) भी कई स्पर्धाओं में मेडल जीत चुके हैं.

Charkhi Dadri Elderly couple won medal
युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना झोझू कलां का बुजुर्ग दंपत्ति

दंपति ने मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते इतने पदक: पिछले दिनों चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (Chennai National Level Master Athletics Championship) में झोझू कलां की संतरा देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसके साथ ही 300 मीटर बाधा दौड़ में भी अव्वल रहते हुए गोल्ड जीता. वहीं उनके पति सुरेंद्र डबास भी उनके कदमों से ताल मिलाकर साथ चलते हुए कई स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं. सुरेंद्र डबास ने भी चेन्नई दो मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें: जज्बा: 80 साल की उम्र में महिला ने दौड़ में जीता GOLD, जेवलिन थ्रो में SILVER किया अपने नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.