पुलिस कांस्टेबल की पहल, शहीद स्मारकों की साफ-सफाई कर गंगा जल से नहलाकर लगा रहे तिरंगा

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 11:23 AM IST

Azadi Ka Amrit Mahotsav

आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शहीदों के स्मारकों की साफ सफाई का बेड़ा उठाया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को नमन भी किया है.

चरखी दादरी: पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा (Azadi Ka Amrit Mahotsav) है. इसी बीच चरखी दादरी में हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल द्वारा शहीद स्मारकों पर जमी धूल-मिट्टी की सफाई व उनको गंगाजल से नहला कर तिरंगा लगाने का अभियान शुरू कर दिया है. आजादी दिवस तक पुलिस कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों संग मिलकर सभी शहीद स्मारकों की सफाई कर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया है.

सैनिकों की भूमि मानी जाने वाली चरखीदादरी के सैकड़ों जवान ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं. यहां के लगभग सभी गांवों में शहीद स्मारक भी बनाया गया है जो देखभाल के अभाव में धूल-मिट्टी से अटे पड़े हैं. कई स्मारकों पर तो घास-फूस बहुत ज्यादा है. कभी-कभार शहीद परिजनों द्वारा ही स्मारकों की साफ-सफाई की जाती है. ऐसे में हरियाणा पुलिस में कार्यरत चरखी दादरी निवासी कांस्टेबल दिनेश डोहकी ने शहीद स्मारकों की सुध ली और उनकी साफ-सफाई कर आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगा लगाने का अभियान शुरू किया है.

पुलिस कांस्टेबल ने शहीद स्मारकों की सफाई कर लगाया तिरंगा

कांस्टेबल अकेले ही शहीद स्मारकों पर पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों की मदद से साफ-सफाई करते हुए पानी से नहला कर तिरंगा लगा रहे हैं. कांस्टेबल दिनेश डोहकी ने बताया कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा (Azadi Ka Amrit Mahotsav) है और प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा (Har Ghar Tiranga Abhiyan) है. इसी को देखते हुए शहीद स्मारकों की सुध ली और देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों का सम्मान करने का मन में बीड़ा उठाया.

कांस्टेबल के मुताबिक मिसरी गांव से (Misri Village Charkhi Dadri) शहीद स्मारकों की साफ-सफाई व गंगाजल से नहलाया और तिरंगा लगाने का अभियान शुरू (Tiranga Abhiyan) किया. दादरी क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में शहीद स्मारकों की साफ-सफाई करते हुए उन पर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया है जो आजादी दिवस तक पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.