पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट समेत कई रेसलर धरने पर बैठे
Updated on: Jan 18, 2023, 6:27 PM IST

पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट समेत कई रेसलर धरने पर बैठे
Updated on: Jan 18, 2023, 6:27 PM IST
भारत के कई दिग्गज पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने पर (wrestlers protest against indian wrestling federation) बैठ गए हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक समेत कई अन्य खिलाड़ी धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, इस बारे में बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर फेडरेशन के खिलाफ शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने मनचाहे कायदे कानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
नई दिल्ली/चंडीगढ़: ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आ गए हैं. रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक सहित देश के जाने माने खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर फेडरेशन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को हटाने की मांग की है. वहीं, साक्षी मलिक ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया.
पुनिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, 'फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे. खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता है, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.'
-
फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident
वहीं, दूसरी ओर पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट में कहा कि, 'खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है, लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.'
-
खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है।लेकिन अब हम नही झुकेंगे।अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।#BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @narendramodi @AmitShah
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 18, 2023
इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट मे लिखा है कि, 'खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.'
-
खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @AmitShah @narendramodi
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 18, 2023
हालांकि, अभी तक खिलाड़ियों ने अपने मुद्दे साफ तौर पर नहीं बताया कि वो किस बात को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि, पहलवानों ने अपनी शिकायतों और मांगों के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया है लेकिन उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को लेकर काफी कुछ कहा है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, सत्यव्रत मलिक, संगीता फोगाट और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक समेत कई पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं.
फेडरेशन के महाससिव खिलाडियों से बात करने को तैयार
भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव विनोद कुमार ने ईटीवी भारत से कहा कि जैसे ही फेडरेशन को पता चला कि हमारे देश के खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हम इनकी समस्या को सुलझाने के लिए यहां पहुंचे हैं. हमने बजरंग पुनिया से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी जो भी समस्या और मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा. हमें पता तो चले कि यह प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. इनकी क्या नाराजगी है. मैं इसलिए यहां आया हूं कि इनकी समस्या का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए क्या कांग्रेस और इनेलो होंगे एक साथ? जानें ताजा राजनीतिक हालात
