World Picnic Day 2021: अगर हरियाणा घूमना चाहते हैं तो जानें ये पांच बेस्ट पिकनिक स्पॉट

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:18 PM IST

haryana best picnic spot

आज अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस है अगर आप हरियाणा में पिकनिक स्पॅाट या फिर घूमने के लिए कोई बेस्ट जगह ढूंढ रहें है तो आइए हम आपको बताते है हरियाणा के पांच टूरिस्ट प्लेस.

चंडीगढ़: हर साल 18 जून को अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस (international picnic day) मनाया जाता है आइए जानते है हरियाणा प्रदेश में कौन कौन से . पिकनिक स्पॉट है.

हरियाणा टूरिज्म (Haryana Tourism) की स्थापना 1 September 1974 को हुई थी. हरियाणवी संस्कृति हम सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसके साथ ही खुले मिजाज और बिंदास जीवन जीने वाले लोगों का राज्य हरियाणा दिल्ली के नजदीक है. अगर आप भी हरियाणा में घूमने या पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहें है तो इन 5 टूरिस्ट प्लेस पर जरूर जाएं.

1. सोहना का शिवकुंड और झील

दिल्ली से करीब 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरियाणा का सोहना शहर लोगों को खूब आकर्षित करता है इस झील में कई चीजें है खासतौर पर झीलों के शौकीन लोगों के लिए यह एक अच्छा पिकनिक स्पॅाट है. सोहाना में स्थित शिवकुंड भी लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है.

haryana best picnic spot
सोहना का शिवकुंड और झील, हरियाणा

2. ब्रह्म सरोवर कुरुक्षेत्र

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में बसा ब्रह्म सरोवर कुंड पवित्र सरोवरों में माना जाता है. ग्रन्थों के मुताबिक सूर्य ग्रहण के दौरान सरवर के पवित्र पानी में डुबकी लेने से हजारों पाप धूल जाते है. यहां भगवान ब्रह्मा द्वारा शिव लिंग स्थापित किया गया था.

haryana best picnic spot
ब्रह्म सरोवर कुरुक्षेत्र

3.कर्ण झील

कर्ण झील हरियाणा के करनाल जिले में स्थित है इस झील का उपयोग सूर्य और कुंति के पुत्र कर्ण स्नान करने के लिए करते थे. यहां कर्ण ने अपना सुरक्षा कवच इंद्र को दे दिया था. आज यहां वाटर गेम्स, फूट और टूरिज्म की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

haryana best picnic spot
कर्ण झील, हरियाणा

4.नाहर सिंह महल(फरीदाबाद)

नाहर सिंह महल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बल्लभ गढ़ में स्थित है वैसे तो यह एक प्राचीन महल है. पर यहां भी लोग पिकनिक और सैर करने के लिए आते है. इस किले को 1739 ईस्वी के आसपास जाट राजा नहर सिंह के पूर्वजों ने बनाया था, यह महल अब हरियाणा पर्यटन द्वारा एक विरासत संपत्ति है. नवंबर के महीने में यहां मुख्य वार्षिक मेला कार्तिक सांस्कृतिक महोत्सव, नाहर सिंह महल में मनाया जाता है.

haryana best picnic spot
नाहर सिंह महल (फरीदाबाद)

5. मोरनी हिल्स(पंचकूला)

मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिलें में स्थित है यह पहाड़ों और हरियाली के लिए फेमस है .इसलिए यह लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां लोग अपने दोस्तों परिवारों के साथ पिकनिक मनाने आते है हरियाणा के पर्यटकों के लिए यह काफी सुंदर जगह है. कहा जाता है कि मोरनी का नाम एक रानी से निकला था जिसने एक बार इस जगह पर शासन किया था मोरनी हिल्स हिमालय की शिवालिक रेंज की शाखाएं हैं,यहां दो झीलें भी है.मोरनी के स्थानीय लोग झीलों को पवित्र मानते हैं.

haryana best picnic spot
मोरनी हिल्स (पंचकूला)

यह भी पढ़ें: हरियाणा में पैराग्लाइडिंग के शौकीनों को नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल, प्रदेश में ही मिलेगा एडवेंचर का लुत्फ

इसलिए मनाते है विश्व पिकनिक डे

दुनिया में हर साल 18 जून को विश्व पिकनिक दिवस (international picnic day) के रूप में मनाया जाता है. दोस्तों और परिवारों को एक साथ अच्छा समय बिताने और खुशियां मनाने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.