चंडीगढ़ की सोनिया बनीं IBA 3 स्टार परीक्षा पास करने वाली भारत की पहली महिला रेफरी

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 7:22 PM IST

International Boxing Association

चंडीगढ़ की सोनिया कंवर जरियाल ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) 3 स्टार रेफरी और जज परीक्षा (IBA three star exam) उत्तीर्ण कर ली है. पूर्व जूडो और मुक्केबाज सोनिया कंवर ये परीक्षा पास करने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

चंडीगढ़: शहर की शान बढ़ाने वाली मुक्केबाज, जज और रेफरी डॉ. सोनिया कंवर जरियाल ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा स्लोवेनिया में आयोजित थ्री स्टार परीक्षा (International Boxing Association Three Star Exam) को पास कर लिया है. डॉ सोनिया पहले भी बॉक्सिंग के क्षेत्र में चंडीगढ़ शहर का नाम रोशन कर चुकी हैं. थ्री स्टार परीक्षा पास करने के बाद वो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी रेफरी के तौर पर दिखेंगी. ये परीक्षा पास करने वाली सोनिया भारत की पहली महिला रेफरी हैं.

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा स्लोवेनिया में थ्री स्टार एग्जाम का आयोजन पिछले महीने किया गया था. सोनिया कंवर भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं थीं. स्लोवेनिया में कराई गई परीक्षा को पास करने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं. सोनिया ने अपने बॉक्सिंग की शुरुआत चंडीगढ़ से की थी. सोनिया कंवर इस समय में चंडीगढ़ एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन (amateur boxing association) की ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

सोनिया कंवर श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 (Shri Guru Gobind Singh College Sector 26) में सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम करती हैं. वो इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई बार रेफरी और जज की भूमिका निभा चुकी हैं. थ्री स्टार परीक्षा का‌ पास करने बाद वे अब ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका में दिखाई देंगी. चंडीगढ़ की रहने वाली डॉ. सोनिया कंवर जरियाल हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों में रेफरी के रूप में कार्य करने का सपना देखती थीं.

सोनिया कंवर (Sonia Kanwar Jarial of Chandigarh) पिछले अठारह वर्षों से भारत और विदेशों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में कार्य कर चुकी हैं. हालांकि, रेफरी के रूप में ओलंपिक में जगह बनाने का उनका सपना हमेशा से था. उन्होंने 2004 में आईबीए 1-स्टार परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इस वर्ष की 3-स्टार परीक्षा को पास करने का उनका सपना भी पूरा हो गया.

जब सोनिया को पता चला कि उन्होंने ये परीक्षा पास कर लिया है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. 44 वर्षीय डॉ सोनिया कंवर जरियाल ने बताया कि वे आइबीए 3-स्टार रेफरी और जज परीक्षा पास करने के बाद आगे के सफर के लिए उत्साहित हैं. ये परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Last Updated :Nov 25, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.