Road Accident in Chandigarh: पुलिस की गिरफ्त में 7 लोगों को कार से कुचलने वाला आरोपी, नेशनल लेवल का है शूटर

author img

By

Published : May 21, 2023, 3:17 PM IST

Road Accident in Chandigarh

चंडीगढ़ में धनास-सारंगपुर रोड पर पिछले दिनों अपनी फॉक्सवैगन बीटल कार से सात लोगों को कुचलने वाले आरोपी परमबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (Road Accident in Chandigarh)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में धनास-सारंगपुर रोड पर 7 लोगों को कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हादसे में 3 लोगों को मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि 4 का इलाज चल रहा है. चंडीगढ़ पुलिस ने 4 दिनों बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 21 साल का आरोपी परमवीर सिंह पेशे से नेशनल लेवल का शूटर है. वहीं, गिरफ्तार किए जाने पर आरोपी को आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर के रिमांड पर लिया गया है.

धनास-सारंगपुर रोड एक्सीडेंट में अब तक 3 लोगों की मौत: बता दें कि चंडीगढ़ में स्थित धनास-सारंगपुर रोड पर बीटल कार से सात लोगों को कुचल दिया ‌था. जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया. हादसे के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही और सीसीटीवी फुटेज सहित कई अहम सबूत मिलने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया. दूसरी ओर मृतक के परिजन पहले दिन से पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगा रहे हैं. मरने वालों में 23 साल के मुस्तफा अली और 53 साल की बिमलेश का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों धनास की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के रहने वाले थे. इनका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया था. अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

लोगों को कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया था आरोपी: इस बीच अहम जानकारी मिली है कि लोगों को कुचलने के बाद फरार हुआ संदिग्ध आरोपी सेक्टर-21 पंचकूला निवासी परमबीर सिंह (21) इलाज करवाने के लिए सेक्टर-34 के हीलिंग हॉस्पिटल पहुंचने के बाद से वह वहां से भी भाग निकला. पुलिस ने परिजनों के दबाव में आकर आगे की जांच शुरू की जिसमें आरोपी के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां नौकर के अलावा घर में कोई नहीं था. पूरा परिवार छुट्टियां मनाने मनाली गया हुआ था. आरोपी युवक और उसके पिता का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था. जांच में पता चला कि परमबीर सिंह का परिवार लगभग 10 वर्षों से पंचकूला रह रहा है. हादसे के बाद से संबंधित बीटल कार फिलहाल थाना पुलिस की कस्टडी में है. ऐसे में पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि कार की स्पीड और बाकी मॉडिफिकेशन क्या है. पुलिस इसकी मैकेनिक टेस्टिंग भी करवा सकती है.

नेशनल लेवल का शूटर परमवीर सिंह: पुलिस को जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज हासिल किए गए. एसएसपी का कहना है कि पुलिस ने कार के मालिक को समन भेजा है. पुलिस के अनुसार आरोपी नेशनल लेवल का शूटर परमवीर सिंह सिर्फ 21 साल का है हादसे के समय वह एक लड़की के साथ था. वहीं, धनास कम्युनिटी सेंटर के सामने मोड़ पर शाम के समय परमबीर सिंह को फॉक्सवैगन बीटल AB23 J0001 फुटपाथ पर चढ़ते हुए 7 लोगों को कुचला. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी चार लोग इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के समय गाड़ी परमबीर चला रहा था. ऐसे में परमबीर को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथ मौजूद लड़की के बारे में परमबीर से पूछताछ के बाद ही पता लग पाएगा.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Bhiwani: रोडवेज बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौके मौत, बाइक पर पांच लोग थे सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.