राजस्थान चुनाव के लिए जेजेपी ने अपना घोषणापत्र किया जारी, जन सेवा पत्र का दिया नाम, बुजुर्गों को ज्यादा पेंशन देने समेत किए कई वादे

राजस्थान चुनाव के लिए जेजेपी ने अपना घोषणापत्र किया जारी, जन सेवा पत्र का दिया नाम, बुजुर्गों को ज्यादा पेंशन देने समेत किए कई वादे
Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे जन सेवा पत्र का नाम दिया है.
सूरतगढ़/चंडीगढ़ : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी यानि जेजेपी ने आखिरकार अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
जन सेवा पत्र दिया गया नाम : राजस्थान के सूरतगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राजस्थान जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, हरियाणा जेजी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए ढेर सारे वादे राजस्थान की पब्लिक से किए हैं. वहीं घोषणा पत्र को जननायक जनता पार्टी ने जन सेवा पत्र का नाम दिया है.
जन सेवा पत्र में क्या-क्या वादे किए गए ? : हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने जन सेवा पत्र में कई वादे किए हैं. इसमें ओल्ड एज पेंशन को एक हज़ार से बढ़ाकर तीन हज़ार रुपये करने का वादा किया गया है. वहीं गरीब परिवार से आने वाली बच्चियों को पहली क्लास से पीएचडी तक की शिक्षा फ्री मुहैया करवाने का वादा भी किया गया है. राजस्थान में इस बार के चुनाव में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा है. इसे देखते हुए जेजेपी ने इसे भी अपने जन सेवा पत्र में जगह दी है. जेजेपी ने कहा है कि राजस्थान में पेपर लीक ना हो, इसके लिए नई तकनीक अपनाई जाएगी और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. जेजेपी ने गांवों पर भी ख़ास फोकस किया है. जन सेवा पत्र में गांव-गांव में ई-लाइब्रेरी खुलवाने का वादा है. वहीं पार्टी ने किसानों से सरसों, चना, ज्वार, बाजरा, मूंग की फ़सल एमएसपी पर खरीदने और फ़सल खरीदने के 48 घंटे में किसान के खाते में भुगतान करने का वादा भी किया गया है.
25 सीटों पर चुनाव लड़ रही जेजेपी : आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी 25 सीटों पर अपनी किस्मत आज़मा रही है.
ये भी पढ़ें : 2024 में दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के सीएम, विधायक नैना चौटाला का दावा- कहा संगठन की मेहनत से सच होगा सपना
