New Haryanvi Songs: पुलिस हिरासत से प्रेमिका को उठा ले गया छोरा हरियाणवी, कुंडली में लिखी है 'दाल सरकारी'
Published: May 23, 2023, 2:06 PM


New Haryanvi Songs: पुलिस हिरासत से प्रेमिका को उठा ले गया छोरा हरियाणवी, कुंडली में लिखी है 'दाल सरकारी'
Published: May 23, 2023, 2:06 PM
एक नया हरियाणवी गाना (New Haryanvi Video Songs 2023) इन दिनों सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रहा है. दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं. गाने में हीरो और हीरोइन का चिरपरिचित दबंग अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
चंडीगढ़: साल 2023 में रिलीज होने वाले कई हरियाणवी गाने अब तक धमाल मचा चुके हैं. दो दिन पहले रिलीज हुआ एक और गाना इन दिनों काफी हिट हो रहा है. इस गाने को महज दो दिन के अंदर ही यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. गाने का दबंग स्टाइल और हरियाणवी स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं Daal Sarkari. गाने में मुख्य भूमिका निभाई है विकास खरकिया (Vikas Kharkiya) ने. उनके साथ हैं बेहद खूबसूरत और दबंग दिव्यांका सिरोही (Divyanka Sirohi).
गाने को गाया है जाने-माने हरियाणवी सिंगर विनोद सोरखी (Vinod Sorkhi) और कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) ने. संगीत एसजीआर जींद का है और गाने लिखे हैं अनिरुद्ध तालू ने. इस गाने को रिलीज किया है टी-सीरीज हरियाणवी ने. मॉडल विकास खारकिया अब तक कई हिट गानों में नजर आ चुके हैं. इनमें Breakup, Manaskhani, Laal Pari जैसे गाने शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लड़की कर रही थी शादी, तभी बंदूक लेकर पहुंचा पुराना आशिक, Kay D का नया हरियाणवी गाना मचा रहा धमाल
हरियाणवी संगीत इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रौबदार रहन-सहन और देसी ठाठ लोगों को काफी पसंद आता है. शायद यही वजह है कि ये गाने हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों को दीवानी बना रहे हैं. हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री अब अपने अलग तेवर, कलेवर और ग्रामीण संगीत के जरिए बेहद पॉपुलर हो चुकी है. यही वजह है कि बड़े-बड़े ऐक्टर भी हरियाणवी पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्मों में काम करना चाहते हैं.
गाने की अभिनेत्री दिव्यांका सिरोही इस समय हरियाणवी गानों में खूब नजर आती हैं. उनका लंबा कद, दबंग स्टाइल और खूबसूरत हुस्न दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. दिव्यांका के अब तक कई हिट गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें Face Pe Grace, GANDASI, Bandooka Aale Barati और Dress Code शामिल है. गाने को अब तक यूट्यूब पर 3.4 मिलयन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- इस हरियाणवी गाने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 15 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा Views
