शनिवार को है पूरे प्रदेश में HTET परीक्षा, जाने से पहले ये नियम जरूर जान लें परीक्षार्थी

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 6:15 PM IST

HTET exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को करवाया जा रहा है. वहीं नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड नए नियम लेकर आया है. इसके अलावा भी कई और बातें हैं जो परीक्षार्थी के लिए जाननी जरूरी हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test ) का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को होना है. जिसे लेकर बोर्ड व संबंधित अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड (HTET admit card) किए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष एचटेट परीक्षा में प्रदेश के 291 परीक्षा केंद्रों पर कुल एक लाख 87 हजार 951 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

उन्होंने बताया कि अब से एचटेट की मान्यता केंद्रीय परीक्षा सीटेट के बराबर होगी. 18 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से लेकर 5:30 बजे तक संचालित होगी. जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. वहीं 19 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में सुबह 10 बजे से 12:30 तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 267 परीक्षा केंद्रों पर 77 हजार 510 एवं सांयकालीन सत्र में 3 बजे से लेकर 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39 हजार 708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- HTET EXAM: फरीदाबाद में कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी तय, 14 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा नकलरहित संचालन के लिए 149 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. एचटेट परीक्षा में ओएमआर सीट खाली छोड़ने के बाद परीक्षक खाली सीट पर काटा लगाएगा, पारदर्शिता के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी एवं ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. परीक्षा आरंभ होने से तीन घण्टे पूर्व पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध तथा धारा-144 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी.

परीक्षार्थी द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है. इसके साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी पाये जाने पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.