गुरूग्राम में बिजली कटौती से लोग बेहाल, पंचकूला की टांगरी नदी में डूबा युवक, पढ़ें10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:21 AM IST

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: 18 साल के अंकित ने दोनों हाथों से चलाई थी गोलियां, पांच हफ्ते बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में शामिल दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. इनमें एक 18 साल का अंकित भी है. जिसने सबसे नजदीक जाकर सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी थी.

हरियाणा: येलो अलर्ट अलर्ट जारी होते ही सिंचाई विभाग हुआ एक्टिव, लोगों से सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने 6 व 7 जुलाई को हरियाणा, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी होते ही हरियाणा सिंचाई विभाग (Haryana Irrigation Department) भी सक्रिय हुआ है विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न इलाकों में ड्यूटी लगाई गई है

Power Cut In Gurugram: गुरूग्राम की इस सोसाइटी में बिजली गुल, गाड़ियों में रात बिताने को मजबूर हुए लोग

गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित में पीवोटल दीवान सोसाइटी में 48 घंटे से बिजली गुल है. लाइट नहीं होने के चलते यहां रहने वाले लोग बेहाल हैं. बिल्डर की मनमानी के चलते सोसाइटी में रहने वाले 600 परिवार इतना परेशान हो चुके हैं कि अब उन्हें सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करने पड़ रहा (Gurugram Pivotal Diwan Society Protest) है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का शूटर अंकित जाटी गिरफ्तार, एक और बदमाश भी पकड़ा गया

दिल्ली स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर सहित दो बदमाशों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अंकित जाटी (haryana gangster ankit jati arrested) उन छह शूटरों में से एक है जिसने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी. अंकित के खिलाफ राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं.


नुपूर शर्मा के समर्थन में करणी सेना अध्यक्ष के भड़काऊ बोल, 'हमने इलाज करना शुरू किया तो...

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने विवादित बयान (suraj pal ammu controversial statement) दिया है. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोलहे की हत्या का उन्होंने पुरजोर विरोध किया.

पंचकूला की टांगरी नदी में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था नहाने

पंचकूला में शनिवार को टांगरी नदी (Tangri River of Panchkula) में हादसा हो गया. नहाने के लिए गये कई युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: 10वीं में फेल हुआ तो बना ली गैंग, जनिए 18 साल के शूटर अंकित सेरसा की कहानी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में दिल्ली पुलिस ने 18 साल के शूटर अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया है. अंकित सोनीपत के सेरसा गांव का रहने वाला है. जिसने दसवीं में फेल होने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा.

प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए सरकार ने शुरू की चिराग योजना, 7 जुलाई तक करें आवेदन

हरियाणा में गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए सरकार ने चिराग योजना (haryana Government Chirag scheme) शुरू की है. क्लास 2 से 12वीं तक की कक्षाओं में ये बच्चे एडमिशन ले सकेंगे. 7 जुलाई तक इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं.

Petrol Diesel Rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

हरियाणा में आज आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली (Petrol Diesel Price Today) है. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को नई रेट लिस्ट जारी कर दी है. आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है.

Agniveer Army Recruitment: हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, यहां करें पंजीकरण

अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित की जाएगी. इस रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.