UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित, वित्त मंत्री ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, पढ़ें 10 बड़ी खबर

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:02 PM IST

haryana-top-ten-news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1. UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया

नई दिल्ली : UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया.

2. वित्त मंत्री ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, कोरोना काल में हरियाणा सरकार के काम की तारीफ की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को चंडीगढ़ के दौरे (Nirmala Sitharaman visit Chandigarh) पर रही. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और हरियाणा राज्य की प्रशंसा भी की.

3. चंडीगढ़ पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- GST के दायरे में आ सकते हैं पेट्रोल और डीजल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंची. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि जल्द पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है.

4. हरियाणा: स्कूल की छत गिरने के मामले में खबर का असर, स्कूल संचालक गिरफ्तार, ठेकेदार पर FIR

गुरुवार को गन्नौर में स्कूल की छत गिरने (Jivanand School roof collapsed) से 25 स्टूडेंट्स घायल हो गए. इस मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. प्रशासन ने स्कूल संचालक और ठेकेदार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

5. विरासत की जंग: जेजेपी का दावा- देवी लाल के वारिस दुष्यंत चौटाला, इनेलो बोली- ताऊ हमारे

Clashes Between Inld-JJP On Political Legacy: जब से इनेलो में फूट हुई और जेजेपी पार्टी बनी. दोनों ही पार्टियों में खुद को ताऊ देवीलाल का वारिस बताने की होड़ लग गई. ऐसे में सवाल है कि कभी ना खत्म होने वाली इस लड़ाई के पीछे ऐसी कौन सी वजह है कि दोनों पार्टियां खुद को असली उत्तराधिकारी और सामने वाले को नकली साबित करने पर तुली हैं.

6. DeviLal Jayanti: जेजेपी करेगी ताऊ देवीलाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण

25 सितंबर को हरियाणा समेत पूरे देश में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंति जाएगी, लेकिन इस बार ताऊ देवीलाल की जयंति कुछ खास अंदाज से मनाई जाएगी. जननायक जनता पार्टी इस बार नूंह जिले ने नजदीक दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ताऊ देवी लाल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

7. हरियाणा में बड़ा हादसा, स्कूल की निर्माणाधीन छत गिरने से 25 छात्र घायल, 5 की हालत गंभीर

हरियाणा में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से जीवानंद स्कूल की छत (Jivanand School roof collapsed) गिर गई. जिसमें 25 से ज्यादा छात्र घायल (25 students injured) हो गए.

8. गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर आरोपी के साथियों ने किया हमला, बदमाश को भी छुड़ाया

फरीदाबाद के गांव मछगर में एक बदमाश को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर आरोपी और उसके साथियों ने हमला (faridabad attack on police) कर दिया. इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं वहीं आरोपी बदमाश भागने में सफल हो गया.

9. प्रेमिका के साथ 'तीसरे' ने किया रेप, दुखी प्रेमी ने दे दी जान, पढ़िए रुला देने वाला सुसाइड लेटर

युवक ने मरने से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. उसने आरोप लगाया कि सुनील नाम के आरोपी ने मेरी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर उसे अपने साथ सोने पर मजबूर किया, इसलिए मैं मर रहा हू.

10. हरियाणा में भारी बारिश से टूटी सिद्धमुख नहर, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी

फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में वीरवार को पानी का तेज बहाव होने की वजह से सिद्धमुख नहर में करीब 30 फीट चौड़ी दरार (Siddhmukh Canal Broke down Fatehabad) आ गई. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.