फतेहाबाद में 2 करोड़ का खाद घोटाला, कंवरपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:58 PM IST

haryana top news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1.फतेहाबाद के हांसपुर पैक्स में 2 करोड़ का खाद घोटाला, मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज

फतेहाबाद के हांसपुर में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड में 2 करोड़ 18 लाख का खाद घोटाला (Fertilizer scam in fatehabad) सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

2. तेजी से पूरा करें प्रदेश में गांवों को लालडोरा मुक्त करने का काम- मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने प्रदेशभर के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री ने हरियाणा के राजस्व विभाग व सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बैठक ली.

3. किसान आंदोलन पर कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान, 'कानून तो रद्द हो गए, आंदोलन जारी रखने का कुछ और ही कारण है'

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि तीनों कृषि कानून वापस (farm laws repeal) ले लिए गए हैं. अब किसानों को जिद छोड़ देनी चाहिए. किसान नेताओं का कहना था कि कानून वापसी तो घर वापसी, तो अब वहां बैठने का औचित्य ही नहीं बनता. मुझे लगता है इसके पीछे कोई और कारण है.

4. आशा वर्कर्स ने गृहमंत्री अनिल विज के निवास के बाहर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठी

प्रदेश भर से आई आशा वर्कर्स ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के निवास के बाहर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन (asha workers protest in ambala) किया. आशा वर्कर्स का कहना है कि जब तक अनिल विज से बात नहीं होती वे दिन रात धरने पर बैठेंगी.

5. किसानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला, दिल्ली पुलिस ने CM खट्टर को दी क्लीन चिट

दिल्ली पुलिस ने किसानों के खिलाफ भड़काऊ मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khatar) के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.

6. नूंह जिले में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) सोमवार को नूंह पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

7. भिवानी में कैनाल ओवरफ्लो होने से 50 एकड़ फसल हुई जलमगन

भिवानी में पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. गांव मिरान में बीएमसी कैनाल के ओवरफ्लो होने से डैम में पानी आने के कारण लगभग 50 एकड़ फसल जलमग्न (bhiwani crop submerged) हो गई.

8. चौटाला परिवार और इनेलो-जजपा के साथ आने के कयासों पर ओपी चौटाला का बड़ा बयान

जेजेपी इनेलो के एक होने और चौटाला परिवार के साथ आने की खबरों के बीच इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो लोग (अजय चौटाला) इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

9. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, किरण चौधरी ने बताया किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) 17 दिसंबर से शुरू होगा. इसी बीच विपक्ष ने विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. विपक्ष एमएसपी पर कानून और भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने वाला है.

10. भिवानी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गिरफ्तार

सीएम फ्लाइंग ने बीती देर रात भिवानी (CM Flying raid in Bhiwani) के ईशरवाल गांव में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों धर दबोचा. इस दौरान कमाली ब्रदर्स नाम की फर्म यूरिया के बैग ब्लैक में बेचती हुई पकड़ी गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.