प्रेमी युगल की तफ्तीश करने भरतपुर गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, VIDEO वायरल

प्रेमी युगल की तफ्तीश करने भरतपुर गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, VIDEO वायरल
भरतपुर के कामां में हरियाणा के पुलिसकर्मी के पिटाई का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी को बीच बाजार में बुरी तरह से पीटा है. घटना के दौरान लगभग सैकड़ों लोग मौजूद रहे, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी को बचाने के लिए आगे नहीं आया.
चंडीगढ़/भरतपुर: एक पुलिस की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग पुलिसकर्मी की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो जुरहरा इलाके का बताया जा रहा है और पिटने वाले पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के जवान हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन गुरुवार को जब ADG सुनील दत्त भरतपुर के दौरे पर आए तो उन्होंने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए.
दरअसल, वायरल वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है. हरियाणा की पुलिस एक प्रेमी युगल की तफ्तीश के लिए जुरहरा थाने जा रही थी, तभी रास्ते में हरियाणा पुलिस की गाड़ी एक व्यक्ति से जा टकराई, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों की और हरियाणा पुलिस की कहासुनी हो गई. कहासुनी करते हुए अचानक स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से पुलिसकर्मियों की पिटाई कर डाली.
यह भी पढ़ें: मिल मालिक लगा रहे थे सरकार को टैक्स में चूना, रेड में पकड़ी गई दूसरे राज्यों की गाड़ियां
घटना की जानकारी मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और हरियाणा पुलिस का राजीनामा करवा दिया. इस मामले में जुरहरा थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ न कोई मामला दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की. ये पूरी घटना वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल, डीसी ने दिए सस्पेंड करने के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन जब ADG भरतपुर आए तो उन्होंने कहा, ये मामला मेरी नजर में नहीं है, मैं इस मामले को दिखवाता हूं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
