Gita Jayanti Mahotsav 2021: अतिरिक्त प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक, जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:04 PM IST

Gita Jayanti Mahotsav 2021

Gita Jayanti Mahotsav 2021: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज हो चुका है. महोत्सव को लेकर चंडीगढ़ में सीएम के अतिरिक्त प्रधानसचिव ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव-2021 की तैयारियों की समीक्षा (Gita Jayanti Mahotsav 2021) की. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए. इसके अलावा गीता जयंती के दौरान सभी कार्यक्रमों का आयोजन जन सहभागिता के सिद्धांत और पवित्र गीता की मर्यादा के अनुरूप किया जाए.

बैठक में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रमों (International Gita Mahotsav in Kurukshetra) के नोडल अधिकारी विजय दहिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी संजय भसीन वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस दौरान संजय भसीन ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 48 कोस परिक्रमा में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन 48 कोसी तीर्थ के अंतर्गत आने वाले 164 स्थानों से हर एक से 4 से 5 व्यक्ति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले '48 कोस सम्मेलन‘ में भाग लेंगे. इसके अलावा इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल कुरुक्षेत्र में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 75 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्‍ट्रीय गीता जयंती महोत्‍सव का 2 दिसंबर से होगा आगाज, जानें किस दिन क्‍या रहेगा खास

भसीन ने बताया कि कहा कि 48 कोसी तीर्थों पर 14 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के अंतर्गत आने वाले 75 तीर्थ स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया (Kurukshetra Gita Mahotsav program list) जाएगा. उन्होंने कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसमें 6 कार्यक्रम, गीता सेमिनार, हवन एवं गीता पाठ, स्कूली छात्रों द्वारा पेन्टिंग व अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भगवद्गीता, महाभारत एवं भगवान श्री कृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

भसीन ने बताया कि सभी जिलों में 50 स्कूलों के 50-50 छात्रों द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा. करीब एक लाख से ज्यादा छात्र 14 दिसंबर प्रातः 11 बजकर 45 मिनट पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर गीता पाठ करेंगे. गीता महोत्सव के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 14 दिसम्बर को हवन, गीता पाठ एवं महाआरती का आयोजन होगा. प्रत्येक जिले में नगर शोभा यात्रा 14 दिसंबर को 75 तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश से कुरुक्षेत्र में मंगवाई गई पुलिस फोर्स, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.