लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन: अनिल विज
Updated on: Jan 17, 2023, 3:19 PM IST

लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन: अनिल विज
Updated on: Jan 17, 2023, 3:19 PM IST
हरियाणा में खाना खाने के लिए पुलिसकर्मियों को अब ड्यूटी प्वाइंट छोड़ने की नौबत नहीं आएगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आंदोलन या अन्य किसी कार्यक्रम में ड्यूटी देने के लिए अब पुलिस अधिकारियों को विभाग की ओर से ही मौके पर भोजन उपलब्ध करवाए जाएंगे. ताकि खाना खाने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो. (Food supply to policemen at duty point in Haryana)
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में आंदोलन या अन्य किसी प्रकार की लंबे समय तक कार्यक्रम में ड्यूटी देने के लिए अब पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इस संबंध में अनिल विज ने प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द करने के लिखित निर्देश जारी किए हैं.
अनिल विज ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आंदोलन या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक वहां ड्यूटी करनी पड़ती है, जिसे छोड़ कर वह खाना खाने थाने या किसी अन्य जगह नहीं जा पाते. जिस कारण से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस आदेश के बाद लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को आनेवाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी.
गृह मंत्री ने बताया कि इस बारे में उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि इस प्रकार की ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा है कि, इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं. गौर रहे कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आंदोलन या लंबे समय तक बाहरी ड्यूटी करने पर भोजन उपलब्ध होने से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: पार्षदों के टूटने का डर, कांग्रेस और BJP पहुंची हिमाचल, पार्षदों को लेकर पंजाब दौरे पर AAP
