सरकार को हरियाणा इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का अल्टीमेटम, दी ये चेतावनी

author img

By

Published : May 25, 2023, 4:47 PM IST

Haryana Engineering Contractors Association

ऑल हरियाणा इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि नेगोसिएशन का नोटिस वापस नहीं लेने पर वे काम रोको हड़तालल करेंगे. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Haryana Engineering Contractors Association)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में निर्माण सदन सेक्टर-33 में आज ऑल हरियाणा इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने सरकार मांग की है कि 10 मई को जारी किया गये गये काले नोटिस को 4 जून तक वापस लें. इस संबंध में हरियाणा इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के सभी प्रतिनिधि जैसे पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, इरिगेशन, सिविल पब्लिक हेल्थ मंडी बोर्ड पंचायती राज के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करने के लिए समय भी मांगा है.

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे अपने हैं, अगर उनसे हमारा सीधा संवाद हो जाए तो यह मामला सुलझ सकता है. वहीं, सेक्रेट्री मनोज चहल ने ठेकेदारों की एकता का समर्थन किया. हरियाणा इरिगेशन के ठेकेदारों के प्रेसिडेंट बलजीत सिंह ने कहा कि हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि इस काले नोटिस को वापस लिया जाए, इसके विरोध में हरियाणा के सभी कॉन्ट्रैक्टर एकजुट हो चुके हैं.

ये है मामला: बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा इंजीनियरिंग वर्क्स के ठेकेदारों के टेंडरों में L1 और L2 की प्रक्रिया को समाप्त करके मनचाही बोली लगाने की प्रक्रिया 10 मई के नोटिफिकेशन के बाद शुरू कर दी है. यह नोटिस हरियाणा के ठेकेदारों को मान्य नहीं है. इसके विरोध में हरियाणा के सभी ठेकेदारों (पी डब्ल्यूडी, बी एंड आर, सिविल, पब्लिक हेल्थ, इरिगेशन, मंडी बोर्ड और पंचायती राज) ने आज निर्माण सदन सेक्टर-33 चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से संवाद करने की गुजारिश की. ताकि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन घोटाला: हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच, 8 सप्ताह का दिया समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.