Haryana Congress Mission 2024: हरियाणा में कांग्रेस की है चुनावी तैयारी, अनिल विज को पीजीआई में दाखिल होने की कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने क्यों दी सलाह ?

Haryana Congress Mission 2024: हरियाणा में कांग्रेस की है चुनावी तैयारी, अनिल विज को पीजीआई में दाखिल होने की कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने क्यों दी सलाह ?
Haryana Congress Mission 2024 आगामी चुनाव को लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की क्या तैयारी है और आगामी रणनीति क्या रहने वाली है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम कैंडिडेट कौन होगा. प्रदेश में इंडिया गठबंधन के साथ किस तरह का तालमेल रहने वाला है. इन सभी बातों को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से खास बातचीत की है. (INDIA alliance in Haryana lok sabha elections 2024 haryana assembly elections 2024)
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा का सियासी पारा इन दिनों चरम पर है. हरियाणा कांग्रेस ने भी आगामी चुनावों के लिए कमर कस ली है. भले ही अभी तक उनके संगठन के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. वहीं, गुटबाजी भी पार्टी के लिए चुनौती बनी हुई है. इधर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विरोधी पार्टियों के निशाने पर हैं. इन सब मुद्दों पर ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से बातचीत की.
सवाल: अगले कुछ दिनों में आपकी पार्टी का क्या कार्यक्रम रहने वाला है?
जवाब: आने वाले दिनों में मेरे भी कई कार्यक्रम चल रहे हैं. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के भी कई कार्यक्रम हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भी कई कार्यक्रम हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के भी कार्यक्रम चल रहे हैं. हालांकि वह भी अपना टाइम निकाल कर आ रहे हैं, क्योंकि उनके पास अलग-अलग राज्यों के चुनाव की भी जिम्मेदारी है. 1 नवंबर को हमारी विधानसभा स्तर की रादौर में रैली है. जिसमें मुझे और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शामिल होना है. इसके साथ ही 5 नवंबर को टोहाना में प्रदेश भर के सरपंचों की रैली है. सरपंचों ने अपने कार्यक्रम में हमें आमंत्रित किया है. इसके साथ ही कार्यक्रमों को तय करने के लिए हमने कमेटी का गठन किया है. वह कार्यक्रम बनाती रहती है कि हमें कहां-कहां जाना है. साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां भी पार्टी हमारी ड्यूटी लगाएगी तो वहां भी जाना है.
सवाल: आप प्रदेश भर में अध्यक्ष बनने के बाद दौरा कर चुके हैं. जनता के बीच कांग्रेस को लेकर कैसा उत्साह देखने को मिल रहा है?
जवाब: लोगों में कांग्रेस के प्रति पूरे प्रदेश में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है. इसी का परिणाम है कि पिछले सवा साल में 33 पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, इनेलो और जेजेपी को छोड़कर कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जब बीजेपी और जेजेपी की सत्ता है और सत्ता को छोड़कर लोग हमारे साथ आ रहे हैं तो यह इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा में बीजेपी जा रही है और कांग्रेस मजबूती के साथ में सत्ता में आ रही है.
-
JJP की चाबी खराब हो ली। हरियाणा में तो JJP की दुकान पर ताला लग गया अब ये दुकान नहीं खुलने वाली ... pic.twitter.com/MabH3v52FC
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 28, 2023
सवाल: इंडिया गठबंधन बनने के बाद यह तो तय हो गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा होगा. क्या आपको लगता है कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव न लड़े तो उसका फायदा या नुकसान होगा?
जवाब: कोई नुकसान नहीं होगा, सब कोशिश करते हैं. आम आदमी पार्टी हो या अन्य दल वे अन्य राज्यों में भी लड़ रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी लड़ रहे हैं, जेडीयू और सपा भी लड़ रही है, जो इंडिया गठबंधन है वह लोकसभा चुनाव के लिए है. वह प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए नहीं है. जब लोकसभा सीटों का बंटवारा होगा तो फिर पता चलेगा कि कौन कहां से लड़ता है. जहां तक हरियाणा की बात है तो कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सभी 10 सीटों पर लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है और हमारे पास मजबूत प्रत्याशी भी हैं.
सवाल: कांग्रेस संगठन की घोषणा होने में काफी देरी हो गई है क्या आपको लगता है कि इसकी घोषणा जल्द होनी चाहिए?
जवाब: जल्द हरियाणा के संगठन की घोषणा होने जा रही है. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. संगठन के विभिन्न पदों के लिए जो लिस्ट है वह हाई कमान के पास चली गई है. जैसे ही वह अप्रूव होकर आएगी तो तुरंत नाम की घोषणा भी हो जाएगी.
सवाल: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा को लेकर कहा है कि उनके लिए जेल में कमरा तैयार है. उनके इस बयान को आप कैसे देखते हैं? भूपेंद्र हुड्डा को सभी आपके विरोधी क्यों टारगेट कर रहे हैं?
जवाब: अनिल विज के लिए पीजीआई में कमरा बुक है. उनको वहां जाने की जरूरत है, क्योंकि वे मेंटली थोड़ा डिस्टर्ब हैं, क्योंकि वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. इसलिए उन्हें पीड़ा है दर्द है. इसलिए भी दूसरों पर हमला करते हैं. जहां तक बात हुड्डा साहब की है अभी पहले भी 10 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं.आगे फिर पता चलेगा जब हाईकमान फैसला लेगा और विधायक दल नेता बनाएगा. जहां तक बात अनिल विज के बयान की है तो वह इस बात का संकेत है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. क्योंकि वे खुद मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. इसलिए वह मुख्यमंत्री के बारे में भी वे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. उनको तो मैं समझता हूं कि पीजीआई में दाखिल होने की जरूरत है.
-
अगर आज कांग्रेस की सरकार होती तो हमारी खेल नीति के अनुसार दीपक हरियाणा पुलिस में डीएसपी होता।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 29, 2023
19वें एशियन गेम्स की 86 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती स्पर्धा के रजत🥈पदक विजेता पहलवान दीपक पुनिया को उनके गांव मांडौठी, झज्जर में आयोजित सम्मान समारोह में बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/4HaJbILYDi
सवाल: कांग्रेस में अक्सर गुटबाजी की बात होती है आज के दौर में धरातल पर कांग्रेस क्या इकट्ठी है या नहीं?
जवाब: कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है और लोकसभा हो या विधानसभा क्षेत्र हम सभी जगह मजबूत हैं. हमारे सभी कार्यक्रम बहुत शानदार हो रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा की बात हुई या हमारे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सारे कार्यक्रम हमारे बहुत ही अच्छे हुए हैं.
सवाल: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चार उपमुख्यमंत्री बनाने का फार्मूला क्या आपको लगता है कारगर होगा?
जवाब: यह बाद की बात है इसके बारे में पहले भी चर्चा हो चुकी है इस पर बार-बार बात करने की जरूरत नहीं है. पार्टी की एक प्रक्रिया है पार्टी पहले सत्ता में आए. विधायक दल की बैठक होगी. उसे बैठक में हाई कमान से ऑब्जर्वर आएंगे फिर मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा. फिर मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करके अपना मंत्रिमंडल तय करेगा. उस समय की परिस्थितियों बताएंगे कि कौन. क्या डिप्टी सीएम बनता है. कौन कैबिनेट मंत्री बनेगा, कौन राज्य मंत्री बनेगा. किसको क्या पद मिलता है, यह तो पार्टी जिम्मेदारी तय करती है.
सवाल: पांच राज्यों के चुनाव को लेकर आपका क्या आकलन है कांग्रेस पार्टी किस तरीके से परफॉर्म करेंगी?
जवाब: पांचों प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. मध्य प्रदेश को राजस्थान में छत्तीसगढ़ हो जाने राज्य जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं सभी जगह कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी.
