7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस की अहम बैठक, आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को तैयार करेंगे रणनीति

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 5:19 PM IST

congress meeting in chandigarh

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में 7 अक्टूबर को कांग्रेस चंडीगढ़ में बैठक करेगी.

चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर कांग्रेस 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अहम बैठक (congress meeting in chandigarh) करेगी. खबर है कि बैठक में आदमपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ये बैठक होगी.

ये जानकारी हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (Haryana Congress State President Udaybhan) ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सभी कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पीसीसी डेलीगेट, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशंस के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ प्रमुख व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

बैठक में आदमपुर उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर सभी की जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी. उदयभान ने बताया कि आदमपुर में उपचुनाव की आहट के बाद से ही लगातार स्थानीय नेताओं और आम जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ देखने को मिल रहा है. अन्य दलों के कई बड़े नेताओं ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा. इस से स्पष्ट है कि यहां कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. बैठक में सभी नेता व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव पर पंचकूला में रणनीति बनाएगी बीजेपी, पंचायत चुनाव पर भी चर्चा

एक तरफ कांग्रेस 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में बैठक करेगी तो दूसरी तरफ गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. खबर है कि इस बैठक में खासतौर पर आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जाएगा और जीत के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक (bjp meeting in panchkula) पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय पंच कमल में होगी. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (Haryana BJP State President Om Prakash Dhankhar) करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.