चंडीगढ़ हरियाणा CM मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों को एक ओर बड़े तोहफे का एलान किया है सरकार ने PGTTGT की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट में 50 प्रतिशत अंक देने का फैसला किया है जिसके तहत अब 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को मेरिट में 50 वहीं 180 लाख तक आय वाले को मेरिट में 40 अंक pgt tgt recruitment relaxation in merit दिए जाएंगे भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होगी मुख्यमंत्री ने महज 26 दिनों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4144 अध्यापकों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल Haryana CM Manohar Lal की यह घोषणा राज्य में अंत्योदय परिवारों को सामाजिक व आर्थिक रूप से ऊपर उठाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी इसके अंतर्गत हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पीजीटीटीजीटी की भर्ती की जाएगी जिसमें उन अंत्योदय परिवारों को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है उनको 150 अंकों की मेरिट में 50 अंक तथा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है उनको मेरिट में 40 अंक दिए जाएंगे मुख्यमंत्री की इस पहल big announcement pgt tgt recruitment से निश्चित रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से दिए जा रहे वेतन के भेदभाव से भी निजात मिलेगीमुख्यमंत्री ने स्वयं निगम के माध्यम से उम्मीदवारों को ‘डिप्लोएमेंट लेटर देने की पेशकश की मोबाइल पर इस संबंध में आए एसएमएस को देखकर उम्मीदवार भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके इस प्रकार अनुबंध आधार पर नौकरी देने की पेशकश पर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा मानव संसाधन विभाग द्वारा डाटा अनुमोदित करने के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है पहले चरण में 2075 पीजीटी व टीजीटी की भर्ती के समय दिए गए डिप्लॉयमेंट लेटर के दौरान कुछ तकनीकी खामियां रही थी जिन्हें अब दुरुस्त कर दिया गया है अब तक आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत एजेंसियों के माध्यम से अनुबंध आधार पर पहले से लगे लगभग 90 हजार से अधिक कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से समायोजित किया जा चुका है इसी प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में डायल 112 वाहन के लिए 1500 ड्राइवरों के पद भरने की मंजूरी पर कार्य कर रहा है इस भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा पढ़ें हरियाणा सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान योजना का दायरा लाभार्थियों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज4144 को मिल चुके ऑफर लेटर 23 नवंबर को 2075 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को इसी प्रकार ऑनलाइन जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गए थे इस प्रकार मात्र 26 दिनों में मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4144 अध्यापकों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये हैं जबकि 4800 से अधिक की प्रक्रिया चल रही है अध्यापकों ने महज 26 दिनों में पूरी प्रक्रिया होने पर खुशी जाहिर की अध्यापकों ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि अध्यापक की लगातार दो बार भर्ती मात्र 26 दिनों में ही पूरी हो जाएगी 29 हजार तक मिलेगा वेतन प्राइवेट स्कूल में 8 हजार रुपये मासिक वेतन पर टीजीटी हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कम से कम 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा अर्थात प्राइवेट स्कूल के 3 महीने के वेतन के बराबर निगम का 1 महीने का वेतन होगा निगम के माध्यम से लगे टीजीटी अध्यापकों को 25000 रुपये व पीजीटी अध्यापकों को 29000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा पढ़ें यमुनानगर के लोहगढ़ में बनेगा बाबा बंदा सिंह बहादुर संग्रहालय पर्यटन के रूप में विकसित करेगी सरकारसीएम ने उम्मीदवारों से की मोबाइल पर बात मुख्यमंत्री ने पीजीटी व टीजीटी भर्ती के उम्मीदवारों से फोन पर बात की इस दौरान उन्हें जॉब के बारे में भी बताया इस दौरान कई उम्मीदवार भावुक हो गए और उन्होंने सीएम का इसके लिए आभार भी जताया हिसार जिले के बुगाना गांव की रहने वाली अल्पना के साथ ही मुख्यमंत्री ने कनीना महेंद्रगढ़ की कविता रानी सरस्वती नगर जिला यमुनानगर के प्रिंस मनोज ममता से फोन पर बातचीत की इस दौरान मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली नियमित भर्ती में भी आवेदन करने की सलाह दी है