PM की सुरक्षा में चूक का मामला: सीएम खट्टर का पंजाब के सीएम पर आरोप, बोले- 'ऑनलाइन कार्यक्रम से बार-बार जा रहे थे चन्नी, चेहरे पर थी बेचैनी'

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:59 PM IST

haryana cm manohar lal on pm security breach case

हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम पर बेहद गंभीर आरोप (Manohar Lal alleges Charanjeet Channi) लगाये हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 5 जनवरी को मैं पीएम के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ा था. पंजाब के सीएम चन्नी भी ऑनलाइन जुड़े थे. लेकिन वो बार-बार उठकर जा रहे थे और चन्नी के चेहरे पर बेचैनी थी.

चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर (pm security breach case) हरियाणा में भी सियासी हलचलें तेज हैं. शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय (Haryana CM Manohar Lal Meet Governor) से मिला. पंजाब में हुई पीएम की सुरक्षा चूक के घटनाक्रम को प्रतिनिधिमंडल ने निंदनीय बताया. ज्ञापन देने के बाद इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिसमें सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को निंदनीय बताते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप (Manohar Lal attacks on Charanjeet Channi) भी लगाए हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 जनवरी को मैं और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े हुए थे. लेकिन मैं देख रहा था वो बार-बार उठकर जा रहे थे और उनमें काफी बेचैनी थी. जिसे देखकर लग रहा था कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ तो जरूर चल रहा है. इस बात का अंदाजा उनकी बॉडी लैंग्वेज से लगाया जा सकता था. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पंजाब के सीएम चन्नी पर आरोप, बोले- ऑनलाइन कार्यक्रम से बार-बार जा रहे थे चन्नी

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने देश के विभिन्न मुद्दे जो कई सालों से लंबित पड़े थे उन सब को हल किया है. राम मंदिर के निर्माण का रास्ता पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया. CAA का कानून पीएम मोदी ने बनाया. कश्मीर से धारा 370 हटाई. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया. इसलिए करोड़ों लोगों की भावनाएं प्रधानमंत्री के साथ हैं.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी के द्वारा अभी तक इस मामले पर खुलकर कुछ भी ना कहने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर वो इस बात की निंदा करते हैं तो भी फंसते हैं और अगर वे मुख्यमंत्री पंजाब का साथ देते हैं तो भी फंसते हैं, इसलिए उनसे किसी भी तरह के बयान की उम्मीद करना बेमानी होगी. कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा इस मामले को लेकर पंजाब सरकार पर उठाए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनको उन कांग्रेस नेताओं के बयान तो पता नहीं. लेकिन इन लोगों ने इस मामले की जरूर निंदा की है. यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है यह देश के प्रधानमंत्री का मामला है. इसलिए उनके बयान सही है.

ये पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बरसे मुख्यमंत्री खट्टर, मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा

बता दें कि बुधवार (5 जनवरी, 2021) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा जिले में पहुंचे थे. यहां से उन्हें राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन राष्ट्रीय शहीद स्मारक से तकरीब 30 किलोमीटर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया. इसी वजह से मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री की सफाई पर बोले अनिल विज, ये पीएम का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में संलिप्त होने की स्वीकारोक्ति

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 7, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.