पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी पढ़ेंगे सुशासन का पाठ, 50% महिलाएं करेंगी गांव का विकास: CM

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:51 PM IST

CM on Representatives of Panchayati Raj Institutions

हरियाणा वासियों के लिए साल 2023 की शुरुआत कई मायनों में खास है. क्योंकि इस साल पहली बार पंचायतों में 50 फीसदी महिलाएं गांव का विकास करेंगी. वहीं, नई पंचायतों द्वारा विकास करवाने की पहली झलक इसी अवधि में देखने को मिलेगी. (Representatives of Panchayati Raj Institutions)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले 8 वर्षों में सुशासन को आधार मानकर पारदर्शिता के साथ किए गए कार्यों की सराहना वैसे तो चहुं ओर हो रही है. अब राज्य में पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी सुशासन का पाठ पढ़ेंगे. इसके लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई है.

साल 2023 की शुरुआत हरियाणा के लोगों के लिए खास है. क्योंकि एक ओर जहां प्रदेश को पंचायतों के नए चुने हुए जनप्रतिनिधि मिले हैं वहीं दूसरी ओर पहली बार पंचायतों में चुनकर आई 50 प्रतिशत महिलाओं की ग्रामीण विकास की योजनाएं बनाने एवं उनके क्रियान्वयन में भूमिका भी लोगों को पहली बार देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो पिछले तीन वर्षों से प्रदेश के वित्त मंत्री का कार्यभार भी देख रहे है.

मितव्ययिता पर जोर देते हुए उन्होंने वित्त प्रबंधन में एक कुशल अर्थशास्त्री का परिचय दिया है. इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायती राज संस्थाओं को 1100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसमें से 850 करोड़ केवल पंचायतों को दिया गया है. नई पंचायतों द्वारा विकास करवाने की पहली झलक इसी अवधि में देखने को मिलेगी.

मुख्यमंत्री की पहल पर ही पिछले कार्यकाल के दौरान हरियाणा के लोगों को पहली बार पढ़ी-लिखी पंचायतें मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. अब नवनिर्वाचित इन सभी शिक्षित पंचायतों को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम व पंचायतों की कार्य प्रणाली से पूरी तरह से शिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम तय किए गए है.

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी, राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान नीलोखेड़ी तथा क्षेत्रीय पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान, भिवानी में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होना है. मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से 31 मार्च 2023 तक के लिए 850 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी कर पंचायतों को खुले मन से विकास करवाने का मार्ग प्रशस्त किया है. वहीं सर्वसम्मति से पंचायतों में चुने गए प्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री ने अलग से 300 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है.

इस बार 70 हजार जनप्रतिनिधियों में से 40 हजार जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए हैं जो प्रदेश की सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारे का प्रतीक है. मुख्यमंत्री की पहल पर पंचायतों को विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसके साथ-साथ इन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए जूनियर इंजीनियर से लेकर चीफ-इंजीनियर तक जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: पार्षदों के टूटने का डर, कांग्रेस और BJP पहुंची हिमाचल, पार्षदों को लेकर पंजाब दौरे पर AAP

आपको बता दें कि हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल के माध्यम से ई-टेंडर होंगे. 2 लाख रुपये तक के विकास कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जेई देगा. साथ ही 2 लाख से 25 लाख रुपये तक के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति एसडीओ द्वारा दी जाएगी. वहीं एक्सईएन 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति देंगे. तो अधीक्षण अभियंता भी एक करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये तक के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति देंगे. आपको बता दें कि चीफ इंजीनियर द्वारा 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य की तकनीकी स्वीकृति दी जाएगी. 2.5 से 10 करोड़ रुपये तक के कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति विकास एवं पंचायत मंत्री देंगे और दस करोड़ रुपये से अधिक के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री का मानना है कि आज के आईटी के युग में हर व्यवस्था ऑनलाइन हो रही है. पंचायतों के लिए ई-टेंडर के नाम पर कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं. जो सही नहीं है. हरियाणा में अब पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं जो अफसरों से काम करवाने में सक्षम है. वे ऐसे नेताओं की राजनीति अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगी. आईटी का प्रयोग करना आज की पंचायतें भली-भांति जानती है.

ये भी पढ़ें: ओपी चौटाला ने सर्दी में पैदा की सियासी गर्मी, मौजूदा सरकार हटाने के लिए हुड्डा से हाथ मिलाने को तैयार, सुनिए ताजा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.