रोहिणी कोर्ट में मारा गया हरियाणा की गायिका हर्षिता की हत्या का आरोपी गैंगस्टर गोगी

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:01 PM IST

Harshita Murder Connection Gangster Jitendra

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा (Gangstar Jitendra Shootout Delhi Rohini Court) गया. वो एनसीआर और हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर था. उस पर हरियाणा की सिंगर हर्षिता दहिया की हत्या (Harshita Dahiya Murder Case) का आरोप था.

चंडीगढ़: शुक्रवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट (Gangster Jitendra Shootout Delhi Rohini Court) हुआ. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को टिल्लू गैंग ने मार दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को मारने वाले दोनों बदमाशों को मार गिराया. जितेंद्र उर्फ गोगी की गिनती मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में होती थी. हरियाणा की सिंगर हर्षिता दहिया के मर्डर (Harshita Dahiya Murder Case) में भी जितेंद्र का नाम सामने आया था.

साल 2017 में हरियाणा की सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया का मर्डर (Harshita Dahiya Murder Case) हुआ था. उस वक्त हर्षिता अपने एक प्रोग्राम से वापस लौट रही थी. रास्ते में हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर चार गोलियां मारी थी. इस मर्डर केस में हर्षिता दहिया के जीजा ने कबूला था कि इसके पीछे उसका हाथ है. दिनेश ने कबूला कि उसने जितेंद्र उर्फ गोगी को हर्षिता के मारने की सुपारी दी थी, पहले ये बात सामने आई थी कि इसके लिए जितेंद्र ने कोई रकम भी नहीं ली थी.

दोनों की सहमति के बाद जितेंद्र गोगी और उसके साथियों ने पानीपत में सिंगर हर्षिता की हत्या कर दी थी. बता दें कि जितेंद्र उर्फ गोगी पर दिल्ली पुलिस ने चार लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं हरियाणा पुलिस ने उसपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर

कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की दुश्मनी जेल में बंद सुनील पहलवान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया से चल रही थी. इस दुश्मनी में अब तक 20 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. बीते नवंबर में नरेला में हुई वीरेंद्र मान की हत्या में भी गोगी का नाम सामने आया था. बता दें कि जितेंद्र उर्फ गोगी तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट लाया गया था. इस दौरान कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हुआ. हत्यारे वकील की वेशभूषा में आए थे. इस पूरे घटनाक्रम में एक महिला वकील भी घायल हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.