वित्त मंत्री ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, कोरोना काल में हरियाणा सरकार के काम की तारीफ की

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:49 PM IST

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को चंडीगढ़ के दौरे (Nirmala Sitharaman visit Chandigarh) पर रही. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और हरियाणा राज्य की प्रशंसा भी की.

चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को चंडीगढ़ के दौरे (Nirmala Sitharaman visit Chandigarh) पर रही. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और सांसद रतनलाल कटारिया ने किया. जिसके वित्त मंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) के आवास पर पहुंची. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुलदस्ते से वित्त मंत्री सीतारमण का स्वागत किया.

कोविड के बाद पंजाब और हरियाणा की वित्तीय स्थिति पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर राज्य की अलग परिस्थितियां होती हैं. वो अपने हिसाब से काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने इस दौर में बहुत ही अच्छे से अपने वित्तीय संसाधनों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक समय सभी राज्यों को कहा था कि वो अतिरिक्त वित्तीय मदद खुद बैंकों से ले सकते हैं, लेकिन हरियाणा ने ऐसा नहीं किया. इसलिए कहा जा सकता है कि हरियाणा ने अपने वित्तीय संसाधनों का अच्छे से इस्तेमाल (Nirmala Sitharaman praised Haryana) किया.

पंजाब के सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार 60-40 फीसदी वित्तीय मदद करती है. जबकि पंजाब का कहना है कि उसे 90-10 फीसदी की वित्तीय मदद मिलनी चाहिए. इसपर सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा किसी के कहने या चाहने से नहीं होता. इसका एक पैमाना है. जिसके हिसाब से सीमांत क्षेत्रों को मदद दी जाती है.

उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट और हिमालय से लगे सीमांत प्रदेशों को अभी केंद्र 90-10 के हिसाब मदद कर रहा है. वो इसलिए कि वहां की परिस्थितियां भिन्न हैं, जबकि पंजाब में ऐसा नहीं है. इसलिए इस पर राजनीति करना गलत है. पंजाब की अनदेखी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जीएसटी की शुरुआत में पंजाब को कुछ तकनीकी दिक्कतें हुई थी. जिसकी वजह से उन्होंने कलेक्शन को देरी से सम्मिट किया था. तब मैंने खुद आगे बढ़ते हुए पंजाब को जो करीब 1000 करोड़ रुपये से ऊपर का घाटा हुआ था. उसकी भरपाई की थी. इसलिए इस तरीके के निराधार आरोपों का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री बोले- पाकिस्तान समर्थक सिद्धू, उनके साथियों को पंजाब की सत्ता में लाना कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी साजिश

निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में आर्थिक सुधार तेजी से हो रहे हैं. कोरोना काल में देश की छोटी और बड़ी इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है, लेकिन सरकार उन्हें सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. जिन लोगों के पास लोन लेने के लिए बैंक गारंटी के लिए कुछ नहीं है. उन लोगों के सामने बैंक से लोन लेने की समस्या है. सरकार ऐसे लोगों के लिए भी कई बड़ी योजनाएं चला रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुलवाए थे, तब विपक्ष ने उनका मजाक उड़ाया था. आज उन्हीं बैंक खातों के जरिए सरकार सीधा लाभार्थी तक जरूरी धनराशि पहुंचा रही है. अभी तक अरबों रुपये की धनराशि लोगों को बांटी जा चुकी है. सरकार मुद्रा लोन भी लोगों को दे रही है. जिससे लोगों को काफी फायदा मिला है. ये योजनाएं ग्रामीण स्तर पर भी चलाई जा रही हैं, ताकि हर किसी को इनका लाभ मिल सके. रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को भी लोन दिया जा रहा है, ताकि वे बिना परेशानी अपना धंधा चला सकें.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- GST के दायरे में आ सकते हैं पेट्रोल और डीजल

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मिडिल क्लास लोगों के लिए भी काफी काम कर रही है. जैसे मिडिल क्लास लोगों के लिए कम इंटरेस्ट पर हाउसिंग स्कीम दी जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हें इनकम टैक्स में छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों की नौकरी चली गई उन्हें ईपीएफ के जरिए आर्थिक सहायता दी गई. नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से नकली करंसी पर काफी नियंत्रण किया गया और काले धन में कमी आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.