हिसार एयरपोर्ट के बाहर बनाया गया वैकल्पिक रोड, हरियाणा की सभी एयर स्ट्रिप्स पर बने फायर सिस्टम- डिप्टी सीएम

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:59 AM IST

deputy cm dushyant chautala

मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (deputy cm dushyant chautala) ने चंडीगढ़ में डिवलेपमेंट इंटीग्रेटिड एविएशन हब (development integrated aviation hub) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी एयर-स्ट्रिप्स पर एटीएस और फायर-सिस्टम लगाया जाए. उन्होंने अतिरिक्त हैंगर बनाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि एयर स्ट्रिप्स पर प्लेन सुरक्षित खड़े हो सकें. बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है.

उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में डिवलेपमेंट इंटीग्रेटिड एविएशन हब की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. डिप्टी सीएम ने बैठक के बाद जानकारी दी कि हिसार एयरपोर्ट के अंदर से होकर गुजरने वाली सड़क को बंद किया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट की बाऊंड्री-वॉल और पुराने रनवे को नए रनवे से जोड़ने के लिंकेज काम किया जा सके. स्थानीय लोगों की मांग पर एयरपोर्ट के बाहर से वैकल्पिक रोड बना दिया गया है, ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा रहे.

उन्होंने बताया कि डिवलेपमेंट इंटीग्रेटिड एविएशन हब के कार्य में तेजी लाने के लिए जेई, एसडीओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों की वहां स्थायी नियुक्ति की जा रही है, ताकि निर्धारित समय में काम को पूरा किया जा सके. यही नहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर पर हर पखवाड़ा कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि निर्धारित अवधि में कार्य संपन्न हो सकें. उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अन्य प्राजेक्टस की समीक्षा के बारे में बताया कि प्रदेश की करनाल की एयर-स्ट्रिप्स के वर्तमान 1000 मीटर के रनवे को 2000 मीटर तक बढ़ाने के लिए तकनीकी संभाव्यता जांचने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूलों में मिलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा, छात्राओं को देंगे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

इस एयर-स्ट्रिप्स पर लाइटें लगी हुई हैं, रनवे बढ़ाने पर दिल्ली की नाइट-लैंडिंग भी यहां पर हो सकेंगी. करनाल में ही टर्मिनल-बिल्डिंग बनाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि भिवानी, महेंद्रगढ़, करनाल, पिंजौर आदि एयर-स्ट्रिप्स पर अतिरिक्त हैंगर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्लेन सुरक्षित खड़े हो सकें. उसके अलावा, राज्य की सभी एयर-स्ट्रिप्स पर एटीएस और फायर-सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा कई प्रोजेक्टस पर कार्य किया जा रहा है, भविष्य में प्रदेश में तेजी से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.