चंडीगढ़ में सलाखें तोड़कर फरार हुआ साइकिल चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:44 PM IST

cycle thief Chandigarh

चंडीगढ़ पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसका उदाहरण सामने आया है. मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर-39 पुलिस की गिरफ्त से एक साइकिल चोर फरार (cycle thief Chandigarh) सलाखें तोड़कर हो गया.

चंडीगढ़: सेक्टर-39 पुलिस ने एक साइकिल चोर को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे डाला था. ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस के हाथ-पैर तब फूल गए, जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी गिरफ्त से साइकिल चोर सलाखें तोड़कर फरार (cycle thief escaped in Chandigarh) हो गया. मामले की सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई. बता दें कि चोर मोहाली के बलौंगी का रहने वाला था. चोर का नाम दिवेश शर्मा बताया जा रहा है. जिसे साइकिल चुराने के जुर्म में थाना 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आरोपी पुलिस रिमांड पर था.

मंगलवार की रात दिवेश थाने की सलाखें तोड़ थाने से फरार हो गया. हैरानी की बात तो यह है कि जिस तरह से दिवेश थाने की सलाखें तोड़कर फरार हुआ है. इससे साफ जाहिर होता है कि थाने की पुलिस मंगलवार की रात को कितनी मुस्तैद थी और थाने के बाहर खड़े संतरी और नाइट ड्यूटी पर बैठे पुलिसकर्मी (Chandigarh Police) आखिर क्या कर रहे थे. कैदी सलाखें तोड़कर रफूचक्कर हो गया और थाने में किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में जगुआर कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार कर जब्त की कार

चंडीगढ़ सेक्टर-39 पुलिस थाने में चंडीगढ़ एसएसपी कुलदीप चहल और एएसपी श्रुति अरोड़ा भी पहुंचे और थाने का दौरा कर जायजा लिया. एसएसपी कुलदीप चहल ने सभी खुफिया एजेंसी और पुलिस को चोर की तलाश में लगा दिया है. वहीं आला अधिकारियों के आदेशों पर सेक्टर-39 थाने में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जहां से नमूने भी एकत्र किए गए. गौरतलब है कि सेक्टर-39 थाने से भागने वाला यह अपराधी एक मामूली साइकिल चोर है, लेकिन अगर इसकी जगह पर कोई कुख्यात आरोपी या फिर कोई गैंगस्टर होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता. वहीं पुलिस चोर की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.