29 जनवरी से ट्राई सिटी में शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर-19 के युवा दिखाएंगे दम

29 जनवरी से ट्राई सिटी में शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर-19 के युवा दिखाएंगे दम
महिला और पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 जनवरी से शुरू (cricket tournament in chandigarh) होगा. ये प्रतियोगिता 6 फरवरी तक चलेगी. खेल प्रतियोगिता में आयु वर्ग का भी निर्धारण किया गया है. जीतने वाले प्रतिभागी को इनाम राशि भी दी जाएगी.
चंडीगढ़: 29 जनवरी से 6 फरवरी तक पंचकूला और चंडीगढ़ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के ओर से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों ही प्रतिभाग करेंगे. बता दें कि आयोजित प्रतियोगिता में में प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20 (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. टूर्नामेंट में 19 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले खिलाड़ी भाग लेंगे. जहां जीतने वाली टीम का 50 हजार तक की इनाम राशि दी जाएगी.
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि खेल मुकाबले में पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-16 के सेंट सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-6 के हंसराज पब्लिक स्कूल और चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होंगे. यह मुकाबले पुरुष और महिला वर्गों में होंगे और दोनों वर्गों में प्रथम आने वाली टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ 51 हजार रुपये, द्वितीय को 31 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर को 5100 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पुरुषों और महिलाओं को रनिंग ट्रॉफी भी देगा. साथ ही ट्रस्ट ने यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया है. महिला टीमों को रंगीन ड्रेस में आने को कहा गया है. महिला टीमे सफेद रंग की गेंद के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगी. क्रिकेट मुकाबला सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. ट्रस्ट इनके लिए बॉल उपलब्ध कराएगा और मैचों की व्यवस्था भी करेगा.
मैचों की निगरानी के लिए तकनीकी रूप से योग्य अंपायरों और स्कोरर की व्यवस्था रहेगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे होगा. फाइनल मुकाबला 6 फरवरी दोपहर 2 बजे सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए प्रविष्टियां 25 जनवरी को शाम 5 बजे तक भेजी जा सकती है. इसके लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 सितंबर 2004 या उसके बाद की निर्धारित की गई है.
गौरतलब है कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का उद्देश्य युवाओं को नशाखोरी और अपराध आदि से दूर रखने के लिए खेल, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इसके लिए ट्रस्ट खेल टूर्नामेंट और विभिन्न विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड की स्थापना, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता इत्यादि शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करता है. ट्रस्ट नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन शिविरों के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रहा है.
यह भी पढ़ें-क्या हरियाणा सरकार लागू करेगी ओल्ड पेंशन स्कीम? दुष्यंत चौटाला के बयान के बाद दबाव में सरकार!
