चंडीगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, हुड्डा और उदयभान ने सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:31 PM IST

Congress meeting on Haath Se Haath Jodo Abhiyan

चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उयभान ने पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बैठक की और अभियान की जानकारियां (Haath Se Haath Jodo Abhiyan haryana) साझा की. वहीं, सरकार द्वारा बढ़ाए गए गन्ने के मूल्यों को लेकर भी हुड्डा ने जोरदार हमला बोला.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की जानकारी

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बैठक में शामिल हुए. वहीं, पार्टी के दो सांसद और विधायक भी पार्टी के डेलिगेट्स इस बैठक में पहुंचे.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हरियाणा कांग्रेस की जनरल बॉडी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सभी डेलिगेट्स की बैठक बुलाई गई. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को जो समर्थन मिला उसको लेकर सभी का धन्यवाद किया. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बैठक की गई. उन्होंने कहा कि सभी गांव ब्लॉक्स, हलकों और जिलों में जाकर चार्जशीट के बारे आमजन को अवगत करवाएंगे. चार्जशीट में केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को आमजन के साथ साझा किया जाएगा. उदयभान ने कहा कि चार्जशीट सैंपल के तौर पर सभी नेताओं को दे दिया गया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई चार्जशीट मैं केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की नाकामियों को बताया गया है.

वहीं, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए गन्ने के रेट पर भी निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि दस रुपये गन्ने के रेट बढ़ाना किसानों के साथ भद्दा मजाक है. दस रुपये से किसानों को क्या फायदा पहुंचेगा. अब जीएसटी लगाकर टैक्स बढ़ा दिये हैं. यह केवल भद्दा मजाक है जो बीजेपी शुरू से करती आ रही है. सरकार को किसानों को बोनस देना चाहिए. पंजाब सरकार भी हरियाणा के किसानों से ज्यादा दाम गन्ने के दे रही है. कम से कम सरकार को 400 रुपये प्रति क्विंटल भाव देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने की कीमतों में प्रति क्विंटल 10 रुपये की बढ़ोतरी, कांग्रेस का आरोप- किसान विरोधी है सरकार

वहीं, प्रदेश सरकार पर कर्ज मामले को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने 4 लाख करोड़ के कर्जे में हरियाणा को डुबोने का काम किया है. यदि मैं गलत आंकड़े पेश करता हूं तो सरकार श्वेत पत्र जारी करें. वहीं, ई-टेंडरिंग को लेकर भी हुड्डा ने सरकार को घोटालेबाज बताया. उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग के जरिये पंचायतों में एक बार फिर से घोटाले होंगे. आने वाले समय में ई-टेंडरिंग बड़ा घोटाला होगा.

ये भी पढ़ें: करनाल के किसान बोले, गन्ने का रेट 10 रुपये बढ़ाना किसानों के साथ मजाक, चुनाव में देंगे जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.