Chandigarh 2000 Rupees Line : चंडीगढ़ में 2000 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें, जानिए क्या है माजरा ?
Chandigarh 2000 Rupees Line : चंडीगढ़ में 2000 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें, जानिए क्या है माजरा ?
Chandigarh 2000 Rupees Line : चंडीगढ़ में आरबीआई दफ्तर के बाहर लोगों की 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए लंबी लाइन लग रही है. आखिर उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं
चंडीगढ़ : क्या आपके पास 2000 रुपए का नोट है. क्या आपको अभी भी 2000 रुपए का नोट बदलवाना है. आप सोच रहे होंगे कि अरे कभी भी बदलवा लेंगे तो ज़रा गौर फरमाइए क्योंकि चंडीगढ़ में जो सूरत-ए-हाल देखने को मिला है, वो चौंकाने वाला है.
लोगों की लंबी कतारें : भारतीय रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस चंडीगढ़ के बाहर आम लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि कई राज्यों, शहरों से भी लोग नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
सभी की एक ही लाइन : सबसे दिलचस्प बात जो यहां देखने को मिली है, वो ये कि यहां सीनियर सिटीजन हो या फिर कोई महिला, सभी के लिए एक ही लाइन है. सभी को सिंगल लाइन में लगकर नोट बदलवाने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ रहा है. वहीं लाइन भी ऐसी कि जो ख़त्म होने का नाम तक नहीं ले रही.
लोगों को हो रही भारी परेशानी : वहीं नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे लोगों का कहना है कि उन्हें यहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यहां तक कि नोट बदलवाने के लिए उन्हें कई-कई घंटों तक तपती दोपहरी में लाइन में लगकर नोट बदलवाने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ रहा है.
लोगों के सवाल : वहीं लोगों का सवाल है कि सरकार को क्या लोगों की सुविधा का ख्याल नहीं रखना चाहिए था ? सरकार अगर उनको होने वाली दिक्कतों का ख्याल रखती तो उन्हें आज इस दिन का सामना नहीं करना पड़ता. लोगों के मुताबिक वे अपने घर-बार और काम छोड़कर वहां लाइन में नोट बदलवाने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स संतोष कुमार ने बताया कि वे नोट बदलवाने के लिए पिछले 3 दिनों से आरबीआई दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. रोज उन्हें काम से छुट्टी लेकर आनी पड़ रही है. वहीं 72 साल के सुनील ने बताया कि वे 70% विकलांग है, लेकिन इस हालत में भी अपने 8000 रुपए के नोट बदलने के लिए आने के लिए मजबूर है. जब उनसे हमने पूछा कि वे पहले क्यों नहीं आए तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने 2000 के नोट कहीं रखे हुए थे, जिसका पता उन्हें बाद में चला, इसलिए वे अब नोट बदलवाने के लिए आए हैं. ऐसी ही समस्याओं का जिक्र कई लोगों ने किया.
नंबर नहीं आया तो दूसरे दिन आइए : आपको बता दें कि बैंकों को 7 अक्टूबर तक 2000 रुपए के नोट बदलने की समयसीमा दी गई थी. इस टाइमलाइन के खत्म होने के बाद अब सिर्फ आरबीआई के ऑफिसों में ही 2000 रुपए के नोटों को बदला जा सकेगा. इसी आदेश के चलते चंडीगढ़ आरबीआई रीजनल ब्रांच के बाहर रोजाना 200 से ज्यादा लोगों की कतारें देखने को मिल रही है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आए लोग सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक आरबीआई ऑफिस के बाहर कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. जिन लोगों का नंबर नहीं आता, उन्हें अगले दिन नोट बदलवाने के लिए फिर से कतार में खड़ा होना पड़ रहा है.
मौके पर चौका : वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि कई लोग इस दौरान इस परेशानी में भी मुनाफा कमाना चाहते हैं. उनके मुताबिक कई लोग 2000 रुपए के बदले सीधे 1500 रुपए देने को तैयार है. यहां तक कि वे आवाज़ लगाकर लोगों से पूछ रहे है कि क्या कोई 1500 रुपए में 2000 रुपए का नोट बदलवाना चाहता है.
