वकीलों के घर एनआईए की रेड मामला, बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में ठप किया कामकाज

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:09 PM IST

bar association suspended work in chandigarh

मंगलवार को NIA ने चंडीगढ़ में वकील शैली शर्मा के घर 3 घंटे छापेमारी (nia raid lawyers house in chandigarh) की. बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने एनआईए की इस कार्रवाई के खिलाफ रोष जताया है. इसी के विरोध में बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में वर्क सस्पेंड किया.

चंडीगढ़: वकीलों के घर एनआईए की रेड के खिलाफ गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों ने कामकाज बंद (lawyers protest in punjab haryana high court) रखा. ऐसे में सिविल और क्रिमिनल केसों की सुनवाई प्रभावित रही. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल ने कहा है कि बार एसोसिएशन NIA की वकील शैली शर्मा के घर गैरकानूनी रेड का विरोध करती है.

इस घटना के विरोध में आज हाई कोर्ट में कामकाज बंद रखा गया है. वहीं दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भी चंडीगढ़ की जिला अदालत में कामकाज बंद रखा है. आपको बता दें कि NIA ने गुरुग्राम, बठिंडा और चंडीगढ़ में तीन जगह वकीलों के घरों और दफ्तरों में छापेमारी की थी. ये वो वकील हैं जिनके पास गैंगस्टर्स के केस आते हैं. छापेमारी के दौरान एनआईए ने वकीलों के घर दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप आदि जब्त किए.

ये भी पढें- गैंगस्टर्स का केस लड़ने वाली वकील के घर भी NIA का छापा, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा में रोष

जिसके बाद बार काउंसिल ने इस रेड के खिलाफ NIA के डायरेक्टर जनरल को पत्र लिखा था. बता दें कि 18 अक्तूबर मंगलवार की सुबह एडवोकेट डॉक्टर शैली शर्मा के घर में 6 बजे रेड की गई थी. NIA ने उनके दो मोबाइल फोन, उनके लैपटॉप और कंप्यूटर को भी खंगाला और कुछ दस्तावेज भी ले गई थी. लगभग साढ़े 3 घंटे तक शैली शर्मा से पूछताछ की गई थी. जानकारी के मुताबिक शैली शर्मा 2 दर्जन से ज्यादा गैंगस्टर्स के केसों में कोर्ट में पैरवी कर रही हैं. उनमें Aप्लस कैटेगरी का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.