Armed Forces Flag Day 2021: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की अपील, सैनिकों के कल्याण के लिए मिलकर काम करें सभी लोग

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:18 PM IST

Bandaru Dattatreya On Armed forces flag day

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे युद्ध विधवाओं, निःशक्त सैनिकों तथा जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास सम्बन्धी कल्याण कार्यों में अपना अपेक्षित योगदान (Bandaru Dattatreya On Armed forces flag day) दें.

चंडीगढ़: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे युद्ध विधवाओं, निःशक्त सैनिकों तथा ज़रूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास सम्बन्धी कल्याण कार्यों में अपना अपेक्षित योगदान दें. राज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में (Bandaru Dattatreya On Armed forces flag day) शामिल हुए. इस मौके पर हरियाणा के सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण मंत्री ओपी यादव ने राज्यपाल को झंडा स्टीकर भेंट किया. राज्यपाल ने सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए दान पात्र में दान राशि का योगदान दिया.

राज्यपाल ने कहा कि आज मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को स्मरण करने का है. इस सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day 2021) के अवसर पर हम शहीदों का सम्मान करते हैं. सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाते हैं, युद्ध विधवाओं, निशक्त व जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हम सब को सशस्त्र सेनाओं के सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारता से योगदान देकर उनके प्रति अपनी एकजुटता दिखाने का अवसर प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Tree Man Of Haryana: चंडीगढ पुलिस का ये कांस्टेबल बैंक से लोन लेकर कर रहा पौधारोपण

हरियाणा के लोगों ने वीर सैनिकों तथा उनके परिवारों का सदैव सम्मान किया है. हरियाणा सरकार ने भी उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं. इस मौके पर सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग के मंत्री ओपी यादव ने बताया कि भारतीय सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा राज्य से है. जबकि हरियाणा की जनसंख्या देश की जनसंख्या का केवल 2 प्रतिशत है. ऐसे में प्रत्येक हरियाणावासी का माथा ऊंचा हो जाता है कि उन्हे देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है. यह दिवस सभी जिला मुख्यालयों पर भी मनाया जाता है. इस दिन एकत्रित होने वाली राशि को युद्ध विद्वाओं निशक्त सैनिकों, बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए खर्च किया जाता है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने युद्ध विद्वाओं, निशक्त सैनिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए मार्गदर्शन व स्किल डेवलपमेंट के नए कार्य शुरू किए हैं. सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग रक्षा कार्मिक पूर्व रक्षा कार्मिक, अर्द्धसैन्य बलों के साथ-साथ उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्यपाल दत्तात्रेय को विभाग के संबंधित अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.