Ajay Hooda के नये गाने ने YouTube पर मचा दिया धमाल, आपने देखा?

Ajay Hooda के नये गाने ने YouTube पर मचा दिया धमाल, आपने देखा?
Ajay Hooda New Song Kallo: मशहूर हरियाणवी गायक, सिंगर और स्टेज परफॉर्मर अजय हुड्डा का नया गाना आ गया है. चार दिन पहले रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हुआ है.
चंडीगढ़: हरियाणा के लोकप्रिय गायक और सिंगर अजय हुड्डा ने नया गाना रिलीज किया है. हुड्डा के इस गाने ने रिलीज के बाद यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा दिया है. चार दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा Views मिल चुके हैं.
अजय हुड्डा के इस नये गाने के बोल हैं कल्लो (Kallo). इस गाने में अजय हुड्डा के साथ पूजा हुड्डा, प्रदीप बूरा और प्रिंसी भी मुख्य भूमिका नजर आ रहे हैं. कल्लो गाने को गाया है कोमल चौधरी और हरजीत दीवाना ने. इस गाने को लिखा है खुद अजय हुड्डा ने. रिलीज के बाद केवल चार दिन में ही कल्लो गाने को 4.3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
आजय हुड्डा इस समय हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. हुड्डा सिंगर और गीतकार के साथ ही एक शानदार स्टेज परफॉर्मर भी हैं. उनके नये गाने का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि रिलीज होते ही उनके गाने काफी लोकप्रिय हो जाते हैं. अजय हुड्डा के कई गानों को अब तक सैकड़ों मिलियन से ज्यादा Views मिल चुके हैं.
अजय हुड्डा हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी काफी हिट हैं. वो अक्सर राजस्थान में बड़े स्टेज शो करते हैं जिसमें लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. अजय हुड्डा के हिट गानों की बात करें तो Kalia Murad, Bahu Jamidar Ki, Bahu Kale Ki, Solid Body और गिरकानी-मरजानी जैसे गाने शामिल हैं. इनमें से कई गाने यूट्यूब पर 600 मिलियन से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Ajay Hooda के इस गाने ने Youtube पर तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, देश की आधी आबादी से ज्यादा Views, आपने देखा?
