Wrestlers VS WFI: AAP नेता अनुराग ढांडा ने की बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग, सीएम खट्टर पर भी किया हमला
Updated on: Jan 20, 2023, 5:58 PM IST

Wrestlers VS WFI: AAP नेता अनुराग ढांडा ने की बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग, सीएम खट्टर पर भी किया हमला
Updated on: Jan 20, 2023, 5:58 PM IST
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध जारी है. इस मामले पर राजनीतिक दल भी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda Statement on Wrestlers Protest) ने बृजभूषण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है.
चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे आरोपों के मामले को लेकर घमासान जारी है. कुश्ती खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों के विरोध में अब राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं. विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो गये हैं. इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सरकार से पूरी मामले की जांच कराने और बृजभूषण सिंह को अध्यक्ष पर से तुरंत हटाने की मांग की है.
अनुराग ढांडा का कहना है कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि हरियाणा की बेटियों को इस तरह से प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है. उनको अपने हक और इज्जत के लिए जनता के सामने आना पड़ रहा है. उनके साथ हुई घटनाएं उन्हें आम जनता के सामने आकर बतानी पड़ रही है. अनुराग ढांडा का कहना है कि इससे महिला खिलाड़ियों का हौसला टूटता है. कौन परिवार अपनी बेटियों को देश का नाम रोशन करने के लिए भेजेगा. जब उनको यह पता चलेगा कि वहां उनको प्रताड़ित किया जाएगा, अपमानित किया जाएगा और सरकार में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारी मांग है कि चाहे वो संदीप सिंह हो या फिर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. इसके बिना इस मामले की फेयर इन्वेस्टिगशन नहीं हो सकती. गर जांच में उन आरोप साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह नजीर बन सके और आगे कोई ऐसी हरकत ना करे.
ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- कांग्रेस और उद्योगपति कर रहे साजिश
मेरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुजारिश है कि वह ऐसे मामलों में दोगलापन ना अपनाएं. जब हरियाणा में मामला आता है तो आप कुछ और बयान देते हैं और जब आप को लगा कि दिल्ली वाले मामले को नेशनल मीडिया उठा रहा है तो फिर अलग बयान देते हैं. मुख्यमंत्री को संदीप सिंह और इस वर्तमान मामले को एक चश्मे से ही देखना होगा.- अनुराग ढांडा, नेता, आम आदमी पार्टी
अनुराग ढांढा ने कहा कि हम हमेशा खिलाड़ियों के साथ हैं. हमने पहले भी कहा है कि महिला खिलाड़ी जहां भी प्रताड़ित हो रही होगी वहां हम उनके साथ होंगे. जंतर मंतर पर किए जा रहे प्रदर्शन को गैर राजनीतिक तरीके से किया जा रहा है, इसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल होने के नाते उनको अपना समर्थन दे रही है.
दरअसल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी करने और उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवान दिल्ली में विरोध कर रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस विरोध में हरियाणा के पहलवान ज्यादा हैं. ओलंपियन बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया और रवि दहिया समेत कई और पहलवान भी शामिल हैं. सभी पहलवान फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई करने और उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखा पत्र, न्याय की मांग
