हरियाणा में 534 कंडक्टरों को मिला रोजगार, CM ने एक क्लिक से अभ्यर्थियों को भेजे जॉब ऑफर

author img

By

Published : May 23, 2023, 6:03 PM IST

conductors got employment under HKRN in Haryana

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत प्रदेश में 534 कंडक्टरों को रोजगार मिला है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक के माध्यम से अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर भेजे हैं. (conductors got employment under HKRN in Haryana)

चंडीगढ़: हरियाणा में विभिन्न सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी के चलते काम प्रभावित न हो इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से आए दिन रिक्त स्थान भरे जा रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के अनुसार सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से अनुबंध के आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए 534 कंडक्टरों को शॉर्टलिस्ट किया.

इसके अलावा 5 मई, 2023 को 896 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 538 उम्मीदवारों को उनकी सहमति के उपरांत डिप्लॉयमेंट ऑफर लेटर भेजे गए जिनमें मुख्य रूप से 108 एनालिटिकल एसोसिएट्स, 92 फायरमैन-फायर ड्राइवर, 60 लैब सुपरवाइजर, 57 जूनियर इंजीनियर, 55 आयुष योग सहायक और 34 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं.

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है, जिसके चलते युवाओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के तहत प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है. ताकि प्रदेश में ऐसे परिवारों का आर्थिक उत्थान हो सके.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार को लगातार आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा रखे गए कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें प्राप्त होती थी, इसलिए वर्तमान सरकार ने कौशल रोजगार निगम का गठन करने का निर्णय लिया था. अब सभी अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति निगम के माध्यम से पारदर्शी तरीके से हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले डीसी रेट पर अस्थाई कर्मचारी रखे जाते थे. विभिन्न जिलों में अलग-अलग डीसी रेट के कारण कुछ परेशानी भी आती थी. अब एचकेआरएन में मासिक-पे को भी रेगुलराइज किया गया है और इन कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी इत्यादि का भी पूरा लाभ मिल रहा है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एचकेआरएन की विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और एचकेआरएन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम बनाने के लिए अपने सुझाव दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएम.पांडुरंग समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ सिटी से एयरपोर्ट की दूरी होगी कम, पंजाब सरकार ने छोटे रूट के निर्माण को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.