फेल हुआ कांग्रेस का 'एकता' प्लान, बस यात्रा में नहीं शामिल हुए कुलदीप और सुरजेवाला

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 1:17 PM IST

हरियाणा में कांग्रेसी करीब 5 साल बाद एक बस में सवार हुए और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में सभी चाहे-मनचाहे मन से एक दूसरे के साथ नजर आए.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सभी कांग्रेसियों ने इस परिवर्तन यात्रा के जरिए एक मंच पर आने की कोशिश की. इस बस की सबसे पहली सीट पर जहां प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद बैठे दिखें. वहीं दूसरी सीट पर धुर-विरोधी रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को एक साथ बिठाया गया था. इन नेताओं को इस तरीके से एक साथ बिठाया गया था. जिससे वह मजबूरी में ही सही, पर कुछ दिनों के लिए अपनी कड़वाहट को कर दें ताकि बस के बाहर खड़े प्रदेश के लोगों पर इसका बड़ा संदेश जाए.

कांग्रेस में दिखी दरार
दूसरी तरफ पहले से चल रही अटकलों के बीच कुलदीप बिश्नोई बस यात्रा में शामिल नहीं हुए. जब से हुड्डा को समन्वय समीति का चेयरपर्सन बयाना गया तब से कुलदीप बिश्नोई किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. उनके मीडिया प्रभारी की माने तो वो दिल्ली में हैं. लेकिन इसी बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा. जिसमें कुलदीप मंगलवार को आईपीएल मैच के दौरान परिवार के साथ दिख रहे हैं.

parivartan yatra
IPL के दौरान परिवार के साथ कुलदीप विश्नोई (फाइल फोटो)

रणदीप भी परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला भी इस यात्रा में नहीं पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी कमर में दर्द है जिससे वो यात्रा नहीं कर सकते और इस बात की जानकारी आलाकमान को भी है.

parivartan yatra
रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस (फाइल फोटो)
Download link 
https://we.tl/t-4z3q3BYogZ
4 files 
2703_GGN_Park_Maitinance_3.mp4 
2703_GGN_Park_Maitinance_2.wmv 
2703_GGN_Park_Maitinance_BYTE_V UMA_.mp4 
2703_GGN_Park_Maitinance_1.wmv 


जीएमडीए का पार्क प्लान 
पार्कों से बदलेगी शहर की तस्वीर 
पहले पार्कों का किया जा रहा है सौंदर्यकरण 
तीन पार्कों का होगा सौंदर्यकरण 
स्टेडियम में लगेगा रिसाइकिल वाटर टैंक 

एंकर
गुरुग्राम में अब जीएमडीए की तरफ से पार्कों से शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने की कोशिस की जा रही है.....गुरुग्राम के तीन बड़े पार्कों को जीएमडीए ने सौंदर्यकरण करने का निर्णय लिया है....जिसके साथ स्टेडियम और कुछ पार्कों में रिसाइकिल वाटर टैंक भी बनाये जायेंगे....जिससे पर्यावरण को भी साफ रखा जा सके......औऱ पानी की बचत भी हो सके.....

वीओ-1
गुरुग्राम जीएमडीए करोड़ों के बजट से शहर के तीन बड़े पार्कों पर काम कर रहा है....जिसमे पालम विहार, लैजरवैली पार्क और देवीलाल बायोडायवर्सिटी पार्क सेक्टर-56 पर काम शुरु हो गया है....इन पार्कों में लाखों लोग स्वास्थ्य संबंधि क्रियायें योगा करने जाते है....जिसको ध्यान में ऱखते हुए जीएमडीए ने तीनों पार्कों का सौंदर्यकरण के साथ साथ वहां सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्लान तैयार कर लिया है जिसपर काम भी शुरु हो गया है......

बाइट= वी उमाशंकर, सीईओ ,जीएमडीए 

वीओ-2
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पार्कों के साथ स्टेडियमों को भी सुधार करने का निर्णय लिया है.....पहले चरण में सफाई कराई जायेगी....दूसरे में मैंटिनेंस, तीसरे चरण में पौधों के रखरखाव के बारे में और उसके साथ ही सुरक्षा और सुविधा दोनों लोगों के लिए अहम है इस लिए उसके लिए भी पूरे प्रबंध किये गए है......सभी पार्कों में सफाई का काम पूरा हो चूका है.....और उसके साथ ही देवीलाल स्टेडियम में रिसाइकिल वाटर टैंक बनाया जा रहा है....जिसमें गंदे पानी को रिसाइकिल करके उसे पौधों और पेड़ों में लगाया जायेगा....उसके अलावा पार्को में भी इस मुहिम को शुरु किया जायेगा....इसका मुख्य उद्देश्य़ ये है कि पर्यावरण को तो साफ रखा ही जाये वही घटते भू जल स्तर पर भी नकेल कसी जाये....और पानी का सदउपयोग हो सके........

बाइट=वी उमाशंकर, सीईओ ,जीएमडीए 

वीओ-3

इस योजना के तहत तीन पार्कों पर काम होने के बाद जीएमडीए दूसरे पार्कों पर भी सौंदर्यकरण करेगा...वही लैंड स्कैपिंग के लिए भी योजना बनाई जा रही है....जिससे शहर के दूसरे इलाकों में भी प्रदूषण को मात देने और पर्यावरण को साफ रखने के लिए कदम उठाये जा सके......जीएमडीए की तरफ से अभी तक किये गए कार्यों का रिसपोंस लोगों को सकारात्मक आ रहा है....जिससे अब इस पर तेजी से काम किया जा रहा है........

Last Updated :Mar 28, 2019, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.