बीमार हालत में भिवानी का सेक्टर-13, सीवरेज की समस्या से परेशान स्थानीय निवासी

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:44 PM IST

Sewerage problem in Bhiwani

हरियाणा के भिवानी में सेक्टर-13 में सीवरेज व्यवस्था (Sewerage problem in Bhiwani) चरमराई हुई है. समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को भिवानी रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में सेक्टर वासी उपायुक्त नरेश नरवाल से मिले तथा समस्या के समाधान की गुहार लगाई.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी सेक्टर 13 में इन दिनों सीवरेज व्यवस्था (Sewerage problem in Bhiwani) चरमराई हुई है जिसके कारण सेक्टर में गंदगी और बदबू का आलम छाया हुआ है तथा सेक्टरवासी नरक का जीवन जीने को मजबूर है. यही नहीं सेक्टर-13 वृद्धाश्रम के करीब डाली गई पीने के पानी की लाईन टूटने के कारण सिटी स्टेशन तक जाने वाला रास्ता बंद पड़ा है.

जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए सेक्टरवासी कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके है. लेकिन समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है. सेक्टर-13 में छाई सीवरेज की (Sewerage problem in Bhiwani) समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को भिवानी रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में सेक्टर वासी उपायुक्त नरेश नरवाल से मिले तथा समस्या के समाधान की गुहार लगाई.

सेक्टरवासियों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने शहरी विकास प्राधिकरण (urban development authority) के एसडीओ धर्मवीर बूरा को 7 दिन में सैक्टर की इस समस्या के समाधान किए जाने के निर्देश दिए. इस मौके पर भिवानी रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि सैक्टर-13 के मकान नंबर-1269 के पास सीवर के होल में पाईप लगा रखी है.

ढ़क्कन आधा बंद है जिसके कारण बदबू फैलने से सेक्टरवासियों का जीना मुहाल हो रखा है. इसके अलावा इन्हासमेंट की राशि बाबत शर्मा ने कहा कि न्यायालय का निर्णय आने के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी 60 प्रतिशत लोग इन्हासमेंट की राशि से वंचित है और सेक्टरवासी अपनी ही जमा पूंजी वापिस लेने की मांग को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के दो वर्ष बाद पानीपत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जिस पर संपदा अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि 40 प्रतिशत लोगों को इन्हासमेंट की राशि दी जा चुक है. बीते दिनों हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी 4 सदस्यों को इन्हासमेंट की राशि दी गई थी. सेक्टरवासियों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त नरेश नरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 7 दिनों में लिखित में अवगत करवाएं.कि सैक्टर-13 की सीवरेज समस्या का समाधान हुआ या नहीं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण और गिरते भू-जल स्तर पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि सुपर सकर मशीन से सीवरेज की सफाई करवाई जाए. उपायुक्त संपदा अधिकारी को भी जल्द से जल्द इन्हासमेंट की राशि सैक्टरवासियों को दिए जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.