भिवानी के सुई गांव में राष्‍ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी, 1400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:28 PM IST

President ram nath kovind visit haryana

हरियाणा के भिवानी जिले के सुई गांव में आगामी 17 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद आने (President Ramnath Kovind haryana visit) वाले हैं. उनके आने से पहले गांव को दुल्हन की तरह सजाकर तैयार कर दिया गया है.

भिवानी: जिले के सुई गांव (sui village bhiwani) में आगामी 17 तारीख को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद आने (President Ramnath Kovind Visit In Sui Village) वाले हैं. उनके आने से पहले गांव को सजाकर तैयार कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गांव की खूबियों की वजह से वहां दौरा करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति गांव के विकास कार्यों को ग्रामीणों को समर्पित करेंगे. बता दें कि भिवानी का गांव सुई एक शहर के तर्ज पर बसाया गया है. इस छोटे से गांव में हर गली और सड़क पक्की है. यहां छोटे-बड़े आठ पार्क और 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम है.

महामहिम के आगमन को लेकर जिले की मुख्य सड़कों को ठीक किया जा चुका है. इस बात की जानकारी ग्राम विकास कमेटी के सदस्य अजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत और ग्राम विकास कमेटी के सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. गांव सुई देश का पहला स्वप्रेरित आदर्श गांव होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गांव के स्टेडियम में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं.

sui village of bhiwani
गांव में बना पार्क

इसके अलावा चौथा हेलीपैड मुख्यमंत्री के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही बिजली विभाग, पंचायती विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर गांव में बिजली की तारों को दुरूस्त करने, गांव में स्वच्छता और सफाई का कार्य पूरा कर लिया है. जिसके बाद गांव किसी हाईटेक सिटी की तर्ज पर दिखाई दे रहा है. राष्ट्रपति महोदय की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1400 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. भिवानी जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यक्रम में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली है. इसके साथ ही राष्ट्रपति से नजदीकी भेंट करने वाले ग्राम विकास कमेटी के सदस्यों सहित अन्य गांव वालों का कोविड टेस्ट भी प्रोटोकॉल के तहत किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : 17 नवंबर को हरियाणा के इस गांव आएंगे राष्ट्रपति, शहर से भी शानदार है इसकी खूबी

गौरतलब है कि स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई को गांव के ही सेठ श्रीकिशन जिंदल ने शहर की तर्ज पर विकसित करने का साल 2015 में बीड़ा उठाते हुए गोद लिया था. उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी. छह सालों में सुई गांव अब शहर की तर्ज पर दिखने लगा है. इस गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 नवंबर को पहुंचेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.