भिवानी हैप कैप क्रिकेट टूर्नामेंटः आनंद 11 को हरा प्रवीण-11 की टीम रही विजेता

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 4:31 PM IST

bhiwani hap cup cricket tournament

भिवानी में आयोजित हैप कैप क्रिकेट प्रतियोगिता में नॉर्थ इंडिया के दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट दो दिन तक जारी रहा, जिसका आज समापन हुआ है. जिसमें प्रवीण-11 की टीम विजय रही है.

भिवानीः विश्व विकलांग दिवस पर गुरुवार से भिवानी में शुरू हुई दो दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट हैप कप के दूसरे दिन आज भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बता दें कि ये हैप कप आईसीसीएल और पीसीसीएआई के सहयोग से भिवानी में आयोजित किया जा रहा है.

भिवानी में आयोजित हैप कैप क्रिकेट प्रतियोगिता में नॉर्थ इंडिया के दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट दो दिन तक जारी रहा, जिसका आज समापन हुआ है. टूर्नामेंट में उत्तर भारत के राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट में सिर्फ उन्हीं प्रदेशों के खिलाड़ियां का चयन किया गया है, जिन प्रदेशों में कोविड-19 के केस ज्यादा संख्या में नहीं है.

प्रवीण 11 रही विजेता

टूर्नामेंट में टीमों को तीन समूहों में विभाजित किया गया. जिनमें हार्ले इलेवन मास्टर्स, स्टार आनंद इलेवन स्टार्स और प्रवीण इलेवन हीरोज की टीम ने भाग लिया. आज का पहला मुकाबला आनंद -11 और प्रवीण-11 के बीच खेला गयाा, जिसमें प्रवीण-11 की टीम विजय रही. इस अवसर पर पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि पीसीसीएआई दिव्यांग खिलाड़ियों को केवल देश में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी उनकी प्रतिभा को आगे ले जाने में आगे रही है.

ये भी पढ़ेंः रोहतक सीएम फ्लाइंग ने भिवानी की दुकानों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

कई महीनों बाद मिला अवसर

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते 8 महीने से दिव्यांग खिलाड़ी अपने घरों में रहे हैं. अब उनको ये चैंपियनशिप कई महीने के बाद खेलने का अवसर मिला है, ताकि उनकी खेल प्रतिभा जिंदा रह सके. उन्होंने कहा कि देश भर के खिलाड़ी पीसीसीएआई से जुड़े हुए हैं. सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट करवाने के बाद यहां पर बुलाया गया है और कोविड-19 को देखते हुए यहां खेल के दौरान सभी व्यवस्थाएं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.