पीएम श्री स्कूल योजना: भिवानी जिले से प्रथम चरण में 172 स्कूलों का चयन

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 2:20 PM IST

PM Shri School Scheme 172 government schools selected in bhiwani pm Shri school in bhiwani

केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना (PM Shri School Scheme) के लिए जिले से प्रथम चरण में 172 स्कूलों का चयन किया गया है. इनमें 29 वरिष्ठ माध्यमिक व 17 उच्च विद्यालयों (pm Shri school in bhiwani) को पीएम श्री पोर्टल पर आवेदन के लिए चयनित किया है.

भिवानी: पीएम श्री स्कूल योजना (PM Shri School Scheme) के तहत जिले से प्रथम चरण में 172 स्कूलों का चयन किया गया है. इनमें 29 वरिष्ठ माध्यमिक व 17 उच्च विद्यालयों को पीएम श्री पोर्टल (pm Shri school in bhiwani) पर आवेदन के लिए चयनित किया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस वर्ष शिक्षक दिवस पर देश में अगले 5 वर्षों में 14,500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल बनाने का निर्णय लिया है. यू डाइस डाटा 2021-22 के अनुसार हरियाणा में 3,893 स्कूलों को प्रारंभिक स्तर पर पीएम श्री स्कूल बनाने के योग्य पाया गया है. राज्य में पीएम श्री के लिए मॉडल संस्कृति व आरोही स्कूलों को छोड़कर हाई व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में से चयन किया जाना है.

इन 172 योग्य स्कूलों के मुखियाओं की जिला परियोजना संयोजक डॉ. निर्मल दहिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें डॉ. निर्मल दहिया ने पीएम श्री योजना (pm Shri school in bhiwani) के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूल वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शोकेस के रूप में कार्य करेंगे. ये स्कूल उन्हीं राज्यों में स्थापित किए जाएंगे जो राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को पूर्ण रुप से लागू करेंगे. इन स्कूलों के लिए 60 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इन स्कूल में शिक्षण अधिगम गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए शिक्षा सचिव के निर्देशन में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा.यह कमेटी इन विद्यालयों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करेगी.

पढ़ें: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना है तो 6 महीने के अंदर जरूर करें ये काम

इस अवसर पर सहायक परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री स्कूल योजना (PM Shri School Scheme) के जिला नोडल अधिकारी बलजीत सिंह दहिया ने बताया कि पीएम श्री स्कूल का दर्जा प्राप्त करने के लिए सभी 46 योग्य स्कूलों को पीएम पोर्टल (pm shri school portal) पर इनवाइट किया जा चुका है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के प्रकाश में 6 स्तंभों पर प्रश्नोत्तरी के रूप में कुछ सूचनाएं स्कूलों से मांगी गई है. योग्य स्कूल इन सूचनाओं को पोर्टल पर 10 दिसंबर 2022 तक दर्ज करेंगे. इन सूचनाओं के आधार पर स्कूल का स्कोर पोर्टल पर अपने आप प्रदर्शित हो जाएगा. ग्रामीण स्तर पर विद्यालय को 60 प्रतिशत तथा शहरी विद्यालय को 70 प्रतिशत अंकों का स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है. यह पोर्टल वर्ष में चार बार खुलेगा. प्रथम फेज में प्रत्येक खंड से एक विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के लिए चुना जाएगा. यदि कोई स्कूल प्रथम फेज में चयनित नहीं हो पाता है तो वह वर्ष के दूसरे क्वार्टर में पोर्टल खुलने पर अपना आवेदन दर्ज कर सकता है.

पढ़ें: एचटेट परीक्षा 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड, अभ्यार्थियों को इन बतों का रखना होगा ध्यान

स्कूल द्वारा पोर्टल पर सूचनाएं दर्ज करने के बाद जिला स्तर पर इन स्कूलों के डेटा की जांच की जाएगी. उसके बाद जिला स्तरीय कमेटी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक एवं सहायक परियोजना संयोजक की कमेटी द्वारा इन स्कूलों द्वारा दर्ज की गई सूचनाओं की स्कूलों में जाकर जांच की जाएगी. इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित स्कूलों की अनुशंसा पीएम श्री के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला को की जाएगी. पीएम श्री के लिए अंतिम चयन हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.