अगर पहले के 'चौकीदार' चौकस होते, तो देश का धन चोरी नहीं होता- BJP सांसद

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:43 PM IST

धर्मबीर सिंह विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर पहले से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि टिकटों का फैसला हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ के भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा है कि अगर पहले के चौकीदार चौकस होते, तो देश का धन चोरी नहीं होता. धर्मबीर सिंह ने बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के भांजे अजीत सिंह (पूर्व डीआरओ) के निवास पर पत्रकारों से बातचीर के दौरान की.

भाजपा सांसद ने कहा कि स्वतंत्रता पूर्व और बाद का इतिहास यह दर्शाता है कि चौकीदारी में ढील के कारण ही विदेशी आक्रांता यहां आए और हमारा धन लूट कर ले गए. उन्होंने कहा कि इसी तरह आजादी के बाद जनता की कमाई की लूट, चौकीदारी में कमी की वजह से हुई है.

धर्मबीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के धन की चोरी पर सख्ती से रोक लगाई है जिससे कि लूट चाहने वालों में खलबली मची हुई है. सांसद धर्मबीर ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश को सुरक्षित मानती है और राष्ट्र को उनके सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है.

धर्मबीर सिंह (सांसद)

धर्मबीर सिंह विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर पहले से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी. एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि टिकटों का फैसला हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा में छठे चरण में मतदान होना है और विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं.

धर्मबीर ने कहा कि 30 मार्च से हम भी अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर देंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में धर्मबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से भी सीधे तौर पर रूबरू होंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 23 Mar, 2019, 19:02
Subject: Fwd: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 23MAR_DHARAMVEER KI PC
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Maha Singh Sheoran <msloharu@gmail.com>
Date: Sat 23 Mar, 2019, 18:58
Subject: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 23MAR_DHARAMVEER KI PC
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_23MAR_DHARAMVEER KI PC
न्यूज :- पहले के चौकीदार चौकस होते तो देश का धन चोरी नहीं होता :
धर्मबीर सिंह, भाजपा सांसद ने प्रदेश की दसों सीटों पर भारी जीत का किया
दावा
एंकर :- भिवानी-महेन्द्रगढ के भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा है कि
अगर पहले के चौकीदार चौकस होते तो तो देश का धन चोरी नहीं होता। धर्मबीर
सिंह आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के भांजे अजीत सिंह
पूर्व डीआरओ के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। भाजपा सांसद ने कहा
कि स्वतंत्रता पूर्व और बाद का इतिहास यह दर्शाता है कि चौकीदारी में ढील
के कारण ही विदेशी आक्रांता यहां आए और हमारा धन लूट कर ले गए। इसी
प्रकार आजादी के बाद जनता की कमाईकी लूट चौकीदारी में कमी की वजह से हुई
है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के धन की चोरी
पर सख्ती से रोक लगाई है जिससे कि लूट चाहने वालों मेें खलबली है।
उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश को
सुरक्षित मानता है और राष्ट्र को उनके सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व की
जरूरत है। धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर पहले से
भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी।
वी/ओ 1:- एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि
टिकटों का फैसला हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने बताया कि
हरियाणा में छठे चरण में मतदान होना है और विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो
चुके हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से हम भी जूई से अपने चुनावी
अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री
मनोहरलाल पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से रूबरू होंगे।
मंडल अध्यक्ष रामकिशन शर्मा, रोहताश लांबा, बलवंत सिहाग व रणबीर गुज्जर
सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH
SHEORAN_23MAR_DHARAMVEER KI PC फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की
2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_23MAR_DHARAMVEER KI PC -वी1- लोहारू में
पूर्व डीआरओ के निवास पर सांसद धर्मबीर सिंह, पत्रकार वार्ता व आए हुए
कार्यकर्ताओं के कट शाट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_23MAR_DHARAMVEER KI PC -बी2:- धर्मबीर
सिंह भाजपा सांसद भिवानी-महेन्द्रगढ  से बातचीत।

लोहारू से महासिंह श्योराण
09255109441

--
Maha Singh Sheoran
Reporter News Channel Loharu (Hr.)
Contact Info-: msloharu@gmail.com
+91 92551 09441:
+91 94162 96921
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.