हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई HTET आवेदन की तारीख, 30 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:10 PM IST

teachers recruitment Haryana

हरियाणा में टीजीटी भर्ती के लिये हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने आवेदन मांगे हैं. टीजीटी के भर्ती को देखते हुये हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में होने वाली HTET आवेदन की अंतिम तिथि (HTET Application Date) बढ़ा दी है.

भिवानी: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने अध्यापक की भर्ती के लिये प्रक्रिया शुरू (teachers recruitment Haryana) कर दी है. एचएसएससी ने ग्रुप सी के टीजीटी की भर्ती के लिए 7471 पदों के लिए आवेदन मांगे है. इन पदों के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) पास होना जरूरी है. इसलिये हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12 व 13 नवंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदनों की अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है.

यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने दी है. जानकारी देते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी. 27 सितंबर तक कुल दो लाख 59 हजार 207 ऑनलाइन आवेदन शिक्षा बोर्ड को प्राप्त हुए. जिनमें लेवल-1 पीआरटी के 50 हजार 929, लेवल-2 टीजीटी के एक लाख 24 हजार 431 तथा लेवल-3 पीजीटी के 83 हजार 847 अभ्यार्थियों के आवेदन मिले हैं.

एचएसएससी ने मंगलावार को ग्रुप सी के टीजीटी के लिये आवेदन मांगे हैं. जिसके बद बोर्ड ने अभ्यार्थियों को HTET के लिये आवेदन करने के लिये 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. अब आवेदक 30 सितंबर तक HTET के लिये आवेदन (HTE last date in Haryana ) कर सकेंगे. बोर्ड को उम्मीद है कि 30 सितंबर तक 25 हजार आवेदन आ सकते हैं. इससे अधिक से अधिक अभ्यार्थियों को हरियाणा में शिक्षक बनने के अवसर प्राप्त होंगे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा के अभ्यार्थियों को शिक्षक बनने में प्राथमिकता मिले, इसलिए सीटेट की बजाए एचटेट को मान्य किया गया है.

बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एलिजिबिलिटी 5 साल से बढ़ाकर सात साल की जा चुकी है. इसके लिए अलग से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई अभ्यार्थी अलग से प्रमाण पत्र की मांग करता है तो उन्हें दो साल बढ़ी हुई मान्यता के अनुसार प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि इस संबंद्ध में एक सर्कुलर एचटेट पास कर चुके अभ्यार्थियों की मांग पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को भेजने का बोर्ड विचार कर रहा है.

जिसमें एचटेट की मान्यता पांच की बजाए सात साल मानने के बारे में पुराने प्रमाण पत्र कोई अमान्य करने बारे लिखा जाएगा। बोर्ड चेयरमैन ने यह भी कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के एक से डेढ़ माह के अंतराल पर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा में सीटेट की मान्यता रद्द, अध्यापक भर्ती में अब केवल एचटेट पास कर सकेंगे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.