HBSE 12th Result: 12वीं में 88.10% पास प्रतिशतता के साथ रिवाड़ी टॉप, 67.79% के साथ फरीदाबाद फिसड्डी!

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:23 PM IST

HBSE 12th Result

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम जारी हो गया है. इस साल टॉप थ्री में पांच लड़कियों ने कब्जा जमाया है. वहीं, इस साल 12वीं की परीक्षा में पास प्रतिशतता में रेवाड़ी जिला पहले स्थान पर आया है, जबकि इस साल फरीदाबाद सबसे नीचे रहा है. (HBSE 12th Result)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल परीक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा है. वहीं, टॉप थ्री में पांच छात्राएं शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि 12वीं में पास प्रतिशतता के मामले में रेवाड़ी जिला प्रथम स्थान पर रहा है वहीं फरीदाबाद सबसे फिसड्डी रहा है.

जिलेवार परीक्षा परिणाम: जिलेवार रिजल्ट की बात करें तो रेवाड़ी में- 88.10, महेंद्रगढ़ में- 88, जींद में- 87.69, फतेहाबाद में- 87.03, हिसार में- 86.07, पानीपत में- 85.73, यमुनानगर में- 85.17, कैथल में- 84.99, चरखी दादरी में- 84.91, सिरसा में- 84.49, करनाल में- 83.50, भिवानी में-82.26, झज्जर में- 81.41, पंचकुला में- 80.28, अंबाला में- 80.09, गुरुग्राम में- 79.94, कुरुक्षेत्र में- 79.86, सोनीपत में- 79.08, रोहतक में- 74.74, नूह में- 74.27, पलवल में- 73.93, फरीदाबाद में -67.79 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की. इस दौरान डॉ. वीपी यादव ने बताया कि तीनों संकाय में 498 अंक के साथ भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानी मंडी की छात्रा नैंसी प्रथम स्थान पर रहीं. इसके अलावा करनाल के संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल की जसमीत कौर ने 497 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

वहीं, झज्जर के न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कनुज, रोहतक के सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मानसी सैनी और हिसार के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी की छात्रा आर्य कन्या ने 496 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के माध्यम से नजर रखी गई थी. पूरे प्रदेश में विभिन्न जिलों सात सेंटर बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सके, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए.

ये भी पढ़ें: HBSE 12th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.