हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने MSMSS परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किये जारी, यहां जानिए परीक्षा की तारीख

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने MSMSS परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किये जारी, यहां जानिए परीक्षा की तारीख
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. कक्षा 6 और 9 की मुख्यमंत्री सक्षम मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप परीक्षा 29 जनवरी को (Education Board issued admit card MSMSS exam) करवाई जा रही है. इस परीक्षा से जुड़ी विशेष जानाकारी हरियाणा शिक्षा बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है.
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 6वीं व 9वीं की मुख्यमंत्री सक्षम मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को करवाया जाएगा. परीक्षा के प्रवेश-पत्र सोमवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शिक्षा बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.
पात्र परीक्षार्थी अपना नाम औरपिता का नाम भरकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 29 जनवरी को प्रदेशभर में 81 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. इस परीक्षा में 6वीं कक्षा के 11 हजार 814 एवं 9वीं कक्षा के 11 हजार 354 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र पर एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर अपने विद्यालय के मुखिया से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा प्रशासन, फरीदाबाद में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
साथ ही अपने साथ एक अतिरिक्त सत्यापित फोटो भी परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक को उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने बताया कि ऐसे नेत्रहीन या अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं तथा उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है और वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं.
ऐेस में लेखक के लिए सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य या प्रतिनिधि, लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, फोटोयुक्त पहचान-पत्र एवं स्थाई व अस्थायी पता सहित केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र अधीक्षक की स्वीकृति के बिना परीक्षार्थी के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत खेल फिर से होंगे शुरू, 12 खेल किए जाएंगे शामिल: CM मनोहर लाल
