भिवानी में होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता, 50 स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:06 PM IST

haryana ko jaano Competition in Bhiwani 50 schools will participate

स्कूली छात्रों को हरियाणा प्रदेश और उसकी संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए भिवानी में 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता (haryana ko jaano Competition) का आयोजन किया जाएगा. भिवानी के 50 से अधिक स्कूलों के 5 हजार से अधिक विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे.

भिवानी: विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश और उसकी संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता (haryana ko jaano Competition) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें छोटी काशी के 50 से (Bhiwani 50 schools will participate) अधिक स्कूलों के 5000 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी देते हुए 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता के प्रभारी अजय श्योराण ने बताया कि प्रतियोगिता जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी.

यह प्रतियोगिता हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी. ओएमआर पैटर्न पर आधारित इस बहुविकल्पीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 40 मिनट में 50 प्रश्न हल करने होंगे. उन्होंने बताया कि 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता 3 चरणों में आयोजित होगी. प्रतियोगिता का पहला चरण स्कूल स्तरीय होगा. उसमें चयनित 4 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

haryana ko jaano Competition in Bhiwani 50 schools will participate
भिवानी में होगी 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता, 50 स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

इसके लिए कक्षा 4 व 5 के लिए एक ग्रुप, कक्षा छह, सात व आठ के लिए दूसरा, कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए तीसरा व कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए चतुर्थ ग्रुप बनाया जाएगा. प्रश्न पत्र सभी कक्षाओं के हिसाब से अलग-अलग होंगे. उन्होंने बताया कि बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 40 मिनट में 50 प्रश्न हल करने होंगे.

haryana ko jaano Competition in Bhiwani 50 schools will participate
भिवानी में होगी 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता, 50 स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

पढ़ें: विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, बजट पर की गई चर्चा

सह-प्रभारी डॉ. हरेंद्र सिंह पूनियां ने कहा कि हरियाणा के सामान्य ज्ञान पर आधारित इस प्रतियोगिता से जहां विद्यार्थी प्रदेश के इतिहास से रुबरु होंगे, वहीं भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास भी होगा. इसके साथ ही वे हरियाणवी शब्दावली व संस्कृति के प्रत्येक पहलूओं को भी नजदीक से जान पाएंगे. यह प्रतियोगिता ओएमआर आंसर पैटर्न पर होगी। विद्यार्थियों को ओएमआर सीट को भरने के लिए अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा.

पढ़ें: Students protest in Faridabad: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.