कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को आय दोगुनी करने के लिए दिया ये सुझाव

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:03 PM IST

agriculture minister jp dalal

हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल (agriculture minister jp dalal) ने किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि किसान गेहूं व धान के फसल चक्र से बाहर निकलें और फसलों में विभिन्नता व बागवानी को अपनाकर अपनी आय दोगुनी करें.

भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल (agriculture minister jp dalal) शुक्रवार को भिवानी में विभिन्न सड़कों व चौराहों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर बात की. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि देश में कपास, दालें व तेल उत्पादन करने वाली फसलों के भाव दो से ढ़ाई गुणा तक किसानों को दिए जा रहे हैं ताकि दूसरे देशों से आयात की आवश्यकता ही ना पड़ें.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हरियाणा देश में सर्वाधिक गन्ने का भाव देने वाला राज्य बन गया है. अब हाल ही में केंद्र सरकार ने हरियाणा की मुख्य फसलों में से एक सरसों के भाव में भी 400 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही चने के भाव को भी बढ़ाया गया है. यह प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने की तरफ एक बेहतरीन कदम है. शुक्रवार को भिवानी में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने उपायुक्त को साथ लेकर भिवानी शहर में बरसात के कारण टूटी सड़कों, हाईवे के निर्माण कार्य सहित जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और उपायुक्त आरएस ढिल्लो को शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Karnal Farmers Protest Update: करनाल प्रशासन ने किसान नेताओं को फिर बातचीत के लिए दिया न्यौता

इस मौके पर उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसानों को देश में अपनी फसलों का अधिकतर भाव मिल रहा है. प्रदेश में मंडियों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं ताकि किसानों के आर्थिक हालात को बेहतर बनाया जा सके. इस मौके पर कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं व धान के फसल चक्र से बाहर निकलकर अन्य फसलों व बागवानी की तरफ कदम बढ़ाएं. क्योंकि गेहूं व धान की फसल में सैचुरेशन बिंदु आ चुका है.

उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल चक्र में परिवर्तन करके लाभ की तरफ बढ़ना चाहिए. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है. ऐसे में किसानों को सरकार की नीतियों को समझने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में इस दिन लगेगी लोक अदालत, आप भी निपटा सकते हैं अपना मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.