भिवानी में दिव्यांगों का हल्ला बोल, अपनी मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला

भिवानी में दिव्यांगों का हल्ला बोल, अपनी मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला
हरियाणा के अलग-अलग जिलों में दिव्यांगों का (divyang protested in bhiwani) प्रदर्शन पिछले 246 दिनों से लगातार जारी है. वहीं भिवानी में भी विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका और अपना रोष जाहिर किया.
भिवानी: हरियाणा के भिवानी में ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने के 246 दिन शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया गया. इसके लिए हरियाणा दिव्यांग प्रतिनिधियों ने काले झंडे लेकर भिवानी शहर (Divyang protested in bhiwani) में जुलूस निकाला और चिड़ियाघर रोड चौक पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद लघु सचिवालय भिवानी के सामने हरियाणा प्रशासन का पुतला फूंका.
बता दें कि दिव्यांगों में रोष व्याप्त है कि वर्तमान सरकार ने साल 2018 में जो समझौता किया था उन 18 सूत्रीय मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया. हरियाणा में दिव्यांग अधिकार अधिनियम साल 2016 का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विनोद वर्मा ने महामहीम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल से हरियाणा सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा.
वहीं, इस मौके पर संजय अग्रवाल एडवोकेट ने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दिव्यांगों को उनका हक नहीं देना चाहती. दिव्यांगों के अधिकार लागू करने के लिए जिनको जिम्मेवारी दी है. वो सरकार के दल्ले और दलाल हैं. वर्तमान सरकार जनता के मुद्दों से बहुत दूर है अपनी कोई गुप्त पॉलिसी लेकर लागू कर रही है. जिससे सिर्फ उनके कार्यकर्ताओं के काम हो रहे हैं. उन्होंने बताया प्रदर्शन का मुख्य कारण पिछली सरकारों ने जो योजनाएं लागू की थी दिव्यांगों की वह सभी योजनाएं भी सरकार ने बंद कर दी हैं. नई योजनाओं को दिव्यांगों के अनुरूप नहीं बनाया गया है. जिससे हरियाणा में दिव्यांगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 492 टीमों ने 20 हजार से ज्यादा कनेक्शन को पकड़ा
ये भी पढ़ें- 21वीं सदी का पनघट: एक किलोमीटर दूर कुएं से पानी भरने जाती हैं इस गांव की महिलाएं
