हरियाणा: नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में मोहित ने जीता गोल्ड, अब विदेश में भी करेंगे देश का नाम

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:17 AM IST

mohit grewal won gold in national wrestling championship

Wrestler Mohit Grewal Won Gold: हरियाणा के पहलवान मोहित ग्रेवाल ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं सोमवार शाम को जब मोहित गोल्ड जीतकर अपने गांव आए तो उनका शानदार स्वागत किया गया.

भिवानी: हरियाणा के एक छोरे ने खेलों में फिर कमाल दिखाया है. भिवानी के गांव बामला के रहने वाले मोहित ग्रेवाल ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में स्वर्ण जीतकर गांव और प्रदेश का नाम देशभर में रौशन किया है. मोहित ग्रेवाल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में 17 से 19 सितंबर तक आयोजित अंडर-23 सीनियर वर्ग में हिस्ला लिया है.

मोहित ग्रेवाल का चयन एक से सात नवंबर तक सर्बिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है. मोहित ग्रेवाल के स्वर्ण पदक जीतने पर महंत वेदनाथ महाराज ने बधाई देते हुए मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मोहित ग्रेवाल के पदक जीतने पर गांव लेघा भानान स्थित रामचन्द्र स्पोटर्स अकादमी के जिला प्रधान अजय नेहरा, प्रवक्ता जितेंद्र भोलू व खिलाड़ियों ने भी खुशी जताई है. आपको बता दें कि मोहित ग्रेवाल देश में कुश्ती के जाने-माने खिलाड़ी बन चुके हैं और कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.

ये पढ़ें- पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप में भिवानी के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत 4 मेडल जीते

मोहित ग्रेवाल ने अपनी सफलता का श्रेय महंत वेदनाथ महाराज, अपने कोच व अपने माता-पिता को दिया. इस अवसर पर कोच सुरेश ग्रेवाल, कोच सुरेन्द्र वर्मा, कोच ब्रजभान, रणसिंह ग्रेवाल, भूपेन्द्र, राजेन्द्र सांगवान, कोच श्याम सुंदर, राजपाल बामला, सुधीर पहलवान, डीएसपी जगबीर, राजेन्द्र सुबेदार, वीरेन्द्र भल्ला भीम अवार्डी, सुरेश मलिक, हेमंत कोच साई, मनोज पहलवान, सिवाना व संसार पहलवान ने भी मोहित को बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए फरीदाबाद की रिया ने शुरु की साइकिलिंग, बन गई चैंपियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.