चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रिंस ने जीता स्वर्ण पदक

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:25 PM IST

Bhiwani junior boxer prince beniwal

भिवानी के प्रिंस ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन (Bhiwani junior boxer prince beniwal) किया है. यह पदक उन्होंने चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हासिल किया है.

भिवानी: बिहार की राजधानी पटना में 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरुदेव बॉक्सिंग अकादमी के जूनियर मुक्केबाज प्रिंस बेनीवाल (junior boxer prince beniwal) ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम (Prince of Bhiwani won gold medal) किया. कोच नीरज पंघाल उर्फ चुन्ना ने बताया कि प्रिंस बेनिवाल ने अपनी बॉक्सिंग की शुरुआत मात्र 7 वर्ष की आयु में अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर किया था.

उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए उन्होंने मुकाम हासिल किया है. इससे पहले भी उन्होंने अनेक पदक हासिल किए हैं. प्रिंस बेनीवाल का अपने बेहतरीन खेल की वजह से पिछले साल ही आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में 15 वर्षीय आयु वर्ग में चयन हुआ था. नेशनल चैंपियनशिप में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे की टीम ने इसमे भाग लिया और 6 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीतकर चैंपियनशिप अपने (prince beniwal won gold medal) नाम की.

यह भी पढ़ें-फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप देख लौटी फरीदाबाद की श्रेया, बोलीं- खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करे सरकार

प्रिंस बेनिवाल ने अपनी सफलता का श्रेय आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के कोच अजय साई, धीरज रांगी, कोच नीरज पंघाल उर्फ चुन्ना और अकादमी के निदेशक आर्मी से सेवानिवृत देवेन्द्र शेखावत को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह उनके उचित मार्गदर्शन व आशीर्वाद का परिणाम है. प्रिंस बेनीवाल ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय बॉक्सिंग के लिए ओर भी पदक जीतने हैं. कोच नीरज पंघाल व संचालक देवेंद्र शेखावत ने प्रिंस ने ये स्वर्ण पदक जीत के हरियाणा व पूरे भिवानी जिले का और गुरुदेव बॉक्सिंग अकादमी का नाम रोशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.