6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की मुक्केबाज नुपुर ने जीता स्वर्ण पदक
Published: Dec 26, 2022, 8:41 PM


6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की मुक्केबाज नुपुर ने जीता स्वर्ण पदक
Published: Dec 26, 2022, 8:41 PM
भिवानी के खिलाड़ी हमेशा से ही जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं. इसीलिए इसे खेलों की नगरी भी कहते हैं. इसी कड़ी में भिवानी की मुक्केबाज (bhiwani women boxer) नुपुर ने 6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर शहर का नाम रोशन किया है.
भिवानी: भोपाल में आयोजित 6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह मुक्केबाजी क्लब की महिला मुक्केबाज नुपुर ने (bhiwani boxing player won gold) स्वर्ण पदक जीता है. नुपूर ने (women boxer player in bhiwani) 81 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए ऑल इंडिया पुलिस की मुक्केबाज मोनिका को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
क्लब के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में नुपुर का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. नुपुर को क्लब के अध्यक्ष एलबी गुप्ता, नीलम गुप्ता, कोच संजय श्योराण व बनी सिंह ने बधाई दी है. इन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी नुपुर अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखेंगी. इससे पहले 23 से 26 नवंबर तक असम के गुहावटी में हुई इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी नुपुर ने स्वर्ण पदक जीता था.
पढ़ें: चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रिंस ने जीता स्वर्ण पदक
उन्होंने कहा कि भिवानी बॉक्सिंग के क्षेत्र में आज ना केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में नंबर एक स्थान पर माना जाता है. विश्व में चाहे कहीं भी मुक्केबाजी की प्रतियोगिता हो, वहां भिवानी का मुक्केबाज अपनी प्रतिभा जरूर दिखाता है, जो कि ना सिर्फ यहां के लोगों के लिए, बल्कि देश के लिए गौरव की बात है.
पढ़ें: एशियन कराटे चैंपियनशिप: उज्बेकिस्तान के लिए भारतीय टीम रवाना, भिवानी के 4 खिलाड़ी भी दिखाएंगे दम
